Advertisement
भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टी20 से पहले सिडनी में नेट प्रैक्टिस करते दिखे डेविड वार्नर
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर बॉल टैंपरिंग मामले में एक साल का बैन झेल रहे हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले तीसरे और निर्णायक टी20 मैच से पहले नेट्स में अनोखा नजारा देखने को मिला। बॉल टैंपरिंग के चलते एक साल का बैन झेल रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर एससीजी के नेट्स में तेज गेंदबाज पैट कमिंस और जॉश हेजलवुड के खिलाफ नेट प्रैक्टिस करते दिखे।
ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में वार्नर एससीजी नेट्स में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम के कोच जस्टिन लैंगर वहां मौजूद हैं। नेट्स में वार्नर अकेले ही थे, उनके साथ बैन झेल रहे स्टीवन स्मिथ कहीं नजर नहीं आए।
David Warner facing Josh Hazlewood and Pat Cummins in the SCG nets. Aus coach Justin Langer standing as umpire pic.twitter.com/UBOwaaEbb0
— Samuel Ferris (@samuelfez) November 25, 2018
गौरतलब है भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू होने से पहले बैन खिलाड़ियों स्टीवन स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरून बैनक्रॉफ्ट की सजा कम करने को लेकर काफी चर्चा हुई। हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की बैठक में तीनों खिलाड़ियों के बैन को बरकरार रखने का फैसला लिया गया।
तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही कंगारू टीम आज सिडनी स्टेडियम में सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी। टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले टी20 सीरीज में जीत मिलना ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए बड़ी बात होगी।
COMMENTS