Advertisement

29 मिनट, 34 गेंद,11 रन- यादव-अश्विन की जोड़ी ने कंगारुओं को बिस्तर समेटा

29 मिनट, 34 गेंद,11 रन- यादव-अश्विन की जोड़ी ने कंगारुओं को बिस्तर समेटा

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 197 रन पर ऑल आउट कर दिया. भारत की ओर से जड़ेजा ने चार और उमेश यादव ने तीन विकेट लिए.

Updated: March 2, 2023 12:27 PM IST | Edited By: Bharat Malhotra

इंदौर: भारत की पहली पारी सिर्फ 109 रन पर सिमट गई थी. और इंदौर टेस्ट में वापसी का उसके पास एक ही रास्ता था. जल्दी से जल्दी ऑस्ट्रेलिया के विकेट हासिल करना. बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के इस तीसरे मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 156 रन से आगे खेलना शुरू किया. और पीटर हैंड्सकॉम्ब व कैमरन ग्रीन ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया के लिए शुरुआती वक्त निकाल दिया. पहले 60 मिनट में उसने कोई विकेट नहीं खोया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज को एक छोर से आजमाया और दूसरे छोर से रविंद्र जडेजा को गेंदबाजी दी. इसके बाद जडेजा का साथ दिया अक्षर पटेल ने.

भारत को पहली कामयाबी मिली ड्रिंक्स ब्रेक के बाद. इसके बाद रोहित ने गेंद थमाई रविचंद्रन अश्विन को. रोहित ने शायद दाएं हाथ के बल्लेबाजों को देखते हुए अश्विन को देर से गेंद थी. लेकिन ड्रिंक्स के बाद पहले ही ओवर में अश्विन ने हैंड्सकॉम्ब को आउट कर दिया. देखें कैसे सिर्फ 33 गेंद के अंतराल में ऑस्ट्रेलिया ने अपने छह विकेट खोए.

रवि शास्त्री ने कॉमेंट्री के दौरान बताया कि 10 बजकर 38 मिनट पर ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट गिरे थे और 11 बजकर 7 मिनट पर उसकी पूरी टीम ऑल आउट हो गई थी.

70.6 ओवर- अश्विन हैंड्सकॉम्ब को

भारत को मिला बड़ा विकेट. अश्विन ने गेंद को अधिक हवा दी. हैंड्सकॉम्ब ने पैर आगे निकालकर फ्लाइट को कवर करना चाहा. लेकिन गेंद उनके बल्ले से लगकर शॉर्ट लेग पर खड़े श्रेयस अय्यर के हाथों में गई. अय्यर ने अच्छा कैच लपका. ऑस्ट्रेलिया 186/5

71.6 ओवर- उमेश यादव की गेंद कैमरन ग्रीन को

यादव की गेंद टप्पा लगने के बाद देर से अंदर आई. बल्लेबाज पहले ही कमिट हो चुका था. ग्रीन ने अक्रॉस खेलना चाहा गेंद उनके पिछले पैड पर लगी. यहां से स्टंप्स ज्यादा दूर नहीं थे. अंपायर जो विल्सन ने उंगली उठा दी. ग्रीन न् रिव्यू लेने का फैसला किया. लेकिन विकेट अंपायर्स कॉल गया. ग्रीन 21 रन बनाकर लौटे पविलियन और भारत को मिली छठी कामयाबी.

स्कोर- 188/6

73.3 उमेश यादव की गेंद मिशेल स्टार्क को

स्टार्क आउट होने के बाद खुद भी हैरान थे. गेंद लाइन में थी और स्टार्क ने उसी दिशा में खेलना चाहा. लेकिन रिवर्स होती गेंद उनके बल्ले के बाहरी हिस्से के करीब से होती हुई ऑफ स्टंप में जा लगी. स्टंप हवा में कलाबाजियां खाने लगा. यह भारत में उमेश यादव का 100वां टेस्ट विकेट था.

स्कोर 192/7

74.1 अश्विन एलेक्स कैरी को

गेंद पैड पर लगी. विकेट के करीब. अंपायर नितिन मेनन ने उंगली उठाकर आउट का इशारा किया. कैरी ने असहमति जताते हुए रिव्यू लेने का फैसला किया. रिव्यू में साफ हुआ कि गेंद बैट से नहीं लगी. कैरी ने आगे पैर निकालकर गेंद को खेलना चाहा लेकिन अश्विन की फ्लाइटेड गेंद ने उन्हें इनसाइड एज की ओर से बीट किया और पैड से लगी. रिव्यू में साफ हुआ कि गेंद लेग स्टंप से टकरा रही है. कैरी 3 रन बनाकर आउट. स्कोर 196/8

75.3 उमेश यादव मर्फी को

क्या बेहतरीन गेंद. मर्फी के डिफेंस के पास इस हमले को रोकने की काबिलियत नहीं थी. ऐसा लगा जैसे टैड मर्फी का उस गेंद को खेलने का जैसे मन न हो. गेंद ने उन्हें छकाया और ऑफ स्टंप जमीन से बाहर. मर्फी का खाता नहीं खुला.

स्कोर 197/9

76.3 अश्विन नाथन लायन को

बोल्ड... एक और टॉस्ड अप गेंद. लायन ने स्वीप करना चाहा पूरी तरह मिस किया और गेंद विकेटों से टकराई. लायन ने बनाए 5 रन.

स्कोर- 197/10

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement