Advertisement

IND vs AUS: चौका मारकर इतरा रहा था ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, सिराज ने दो गेंद में सिखाया सबक

IND vs AUS: चौका मारकर इतरा रहा था ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, सिराज ने दो गेंद में सिखाया सबक

चौका लगाने के बाद हेड काफी जोश में थे लेकिन सिराज ने सिर्फ दो गेंद में उनका जोश ठंडा कर दिया. उन्होंने भारत को पहली कामयाबी दिलाई.

Updated: March 17, 2023 2:04 PM IST | Edited By: Bharat Malhotra
मुंबई: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत के टीम की कप्तानी कर रहे हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत के लिए मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी आक्रमण की अच्छी शुरुआत की. ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी- ट्रेविस हेड और मिशेल मार्श को खुलकर खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिल रहे थे. भारत को मोहम्मद सिराज ने अपने पहले ही ओवर में बड़ी कामयाबी दिलाई.

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर हेड अच्छी फॉर्म में हैं. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के आखिरी मैच में अहमदाबाद में दूसरी पारी में 90 रन की पारी खेली थी. इस सीजन में वह अच्छी फॉर्म में रहे हैं और कुछ इसी तरह का खेल वह यहां दिखाना चाहते थे. हेड ने सिराज के ओवर की चौथी गेंद पर कमाल का चौका लगाया. सिराज की गेंद टप्पा लगकर थोड़ी सी बाहर निकली. बहुत ज्यादा रूम नहीं था लेकिन हेड ने जगह बनाई और उसे पॉइंट और कवर के बीच गैप से खेल दिया.

लेकिन सिराज रुके नहीं. उन्होंने इसके बाद अपनी रफ्तार बढ़ानी शुरू की. जिस गेंद पर चौका लगा था उसकी स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा थी. लेकिन पांचवीं गेंद 139 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से थी और ओवर की आखिरी गेंद 140 की स्पीड से थी. हेड गेंद की रफ्तार में आए इस बदलाव से तालमेल नहीं बैठा पाए और बोल्ड हो गए.

सिराज की गेंद लगभग वहीं पिच हुई थी जिस पर चौका लगा था. लेकिन इस बार रफ्तार ज्यादा थी. हेड ने फिर वही ड्राइव खेलने की कोशिश की. लेकिन इस बार उनके कदम गेंद की पिच तक नहीं पहुंच पाए. टप्पा खाने के बाद गेंद में हल्का सा मूवमेंट था. हेड ने शरीर के दूर से शॉट खेला. लेकिन इस बार गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और लेग स्टंप से जाकर लगी. भारत को पहली कामयाबी मिली. हेड 10 गेंद पर 5 रन बनाकर पविलियन लौटे.

भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मारनस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement