नॉटिंगम: जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की। सोमवार को 39 साल के इस पेसर ने न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम को एक बेहद खूबसूरत गेंद पर बोल्ड किया। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 650 विकेट पूरे कर लिए।
न्यूजीलैंड के पेसर ट्रेंट बोल्ट ने टेस्ट क्रिकेट में 10वीं बार पारी में पांच विकेट लिए। लाथम ऐंड कंपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते उतरी। एंडरसन ने कीवी कप्तान को सिर्फ चार रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। एंडरसन के हाथों से जब गेंद छूटी तो उसकी सीम स्लिप की ओर थी। बल्लेबाज को लगा कि गेंद बाहर निकलेगी। इसी वजह से उसने पैर आगे निकाला और दोनों हाथ ऊपर की ओर किए ताकि गेंद कहीं बल्ले का बाहरी किनारा न ले।
लेकिन यही एंडरसन का वह कमाल था जिसकी बात सचिन तेंदुलकर भी कर चुके हैं। सचिन ने कहा था कि एंडरसन अपनी कलाई का बहुत खूबसूरत इस्तेमाल करते हैं जिससे सीम बाहर होने के बाद भी गेंद अंदर आ जाती है।
लाथम भी इसी मुगालते में रहे। उन्हें भी लगा कि गेंद सीम के साथ बाहर निकलेगी। लेकिन गेंद न सिर्फ अंदर आई बल्कि विकेटों से जाकर टकराई। किसी भी गेंदबाज के लिए यह लम्हा बहुत खूबसूरत होता है जब वह गिल्लियों को हवा में उड़ते हुए देखता है। और वह जब करियर का 650वां विकेट हो तो बात ही क्या।