जसप्रीत बुमराह बतौर कप्तान एजबेस्टन में अपना पहला मैच खेल रहे हैं और हर दिन कमाल कर रहे हैं। दूसरे दिन स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में ताबड़तोड़ 35 रन बटोरने के बाद तीसरे दिन बुमराह ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का शानदार कैच पकड़ते हुए वाहवाही बटोरी। बुमराह ने हवा में छलांग लगाकर ये कैच पकड़ा और बेन स्टोक्स जैसे बड़े बल्लेबाज को 25 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी। बुमराह का ये हैरतअंगेज कैच अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दिलचस्प बात ये है कि बुमराह के कैच लपकने से पहले बेन स्टोक्स को दो बार जीवनदान मिल चुका था। सबसे पहले 36वें ओवर में मोहम्मद शमी की गेंद पर स्टोक्स का कैच शार्दुल ठाकुर ने ड्रॉप कर दिया। इसके कुछ देर बाद यानी 38वें ओवर में शार्दुल गेंदबाजी के लिए आए और स्टोक्स ने फिर कैच उछाल दिया लेकिन इस बार बुमराह ने आसान सा कैच छोड़ दिया। लेकिन अगली गेंद पर बुमराह ने कोई गलती नहीं कि और हवा में डाईव लगाते हुए बेहतरीन अंदाज में कैच पकड़ लिया। इस विकेट के साथ ही बेयरस्टो और स्टोक्स की 66 रनों की साझेदारी टूट गई।
मैच की बात करें तो, भारत के 416 रनों के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 284 रनों पर ढेर हो गई। इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो ने सबसे ज्यादा 106 रनों की पारी खेली। वहीं, भारत की ओर से गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 4 और बुमराह ने 3 विकेट झटके। शमी को 2 सफलता मिली जबकि शार्दुल 1 विकेट चटकाने में कामयाब रहे। जडेजा को कोई विकेट नहीं मिल सका।