Advertisement
VIDEO: कोहली और जडेजा पर भी चढ़ा 'पठान' का फीवर, जीत के बाद जमकर थिरके
पहले टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों के अंतर से हराया। पहली पारी में भारत ने रोहित शर्मा के शतक और जडेजा-अक्षर के अर्धशतक की बदौलत 400 रनों का स्कोर खड़ा किया।
नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर धमाकेदार जीत दर्ज की। इस मैच में विराट कोहली बल्ले से तो कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन जीत के बाद उनके अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी जीत हासिल करने के बाद कोहली शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के "झूमे जो पठान" गाने पर झूमते नजर आए। इस दौरान प्लेयर ऑफ द मैच रवींद्र जडेजा भी कोहली के साथ डांस करते दिखाई दिए। कोहली और जडेजा के डांस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के "झूमे जो पठान" गाने के हुक स्टेप को कोहली शानदार तरीके से कॉपी करते नजर आ रहे हैं। कोहली को डांस करते देख जडेजा खुद को रोक नहीं पाते हैं और उन्हीं की तरह डांस करने लगते हैं। ये नजारा देख स्टेडियम में मौजूद फैंस भी झूमने लगते हैं।
पहले टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों के अंतर से हराया। पहली पारी में भारत ने रोहित शर्मा के शतक और जडेजा-अक्षर के अर्धशतक की बदौलत 400 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 177 रनों पर सिमट गई। इस तरह भारत 223 रनों की लीड हासिल करने में कामयाब रहा।
Kohli & Jadeja doing jhoome jo pathaan step? ?❤️ #INDvsAUS #pathaan #ShahRukhKhan? #ViratKohli? #RavindraJadeja pic.twitter.com/089U6NjOwg
— Aarush Srk (@SRKAarush) February 11, 2023
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया बड़ा स्कोर बनाने के इरादे से उतरी लेकिन अश्विन की फिरकी में फंस कर रह गई और सिर्फ 91 रनों पर ढेर हो गई। इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है। भारत की ओर से दूसरी पारी में आर अश्विन ने 5 विकेट झटके जबकि जडेजा के खाते में 2 विकेट गए। पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले जडेजा को इस मैच में कुल 8 विकेट चटकाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया।
COMMENTS