×

Mithali Raj Trailer: मिताली राज पर बनी बायोपिक ‘शाबाश मिट्ठू’ का ट्रेलर लांच, तापसी पन्नू के लुक ने किया हैरान

मिताली राज ने 23 साल तक क्रिकेट की दुनिया पर राज करने के बाद 8 जून 2022 को अचानक संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया।

Twitter/Screengrab

हाल ही में क्रिकेट को अलविदा कहने वाली पूर्व भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज की बायोपिक ‘शाबाश मिट्ठू’ का सोमवार (20 जून) को ट्रेलर लांच हो गया। ‘शाबाश मिट्ठू’ फिल्म में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज का किरदार अभिनेत्री तापसी पन्नू ने निभाया है। वहीं, विजय राज कोच की भूमिका में हैं।

ट्रेलर में मिताली राज के बचपन से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेटर बनने तक के शानदार सफर और संघर्ष को बेहद ही खूबसूरती से दिखाया है। मिताली राज ने ट्विटर पर अपनी फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, “एक खेल, एक देश, एक लालसा..मेरा सपना। मेरी टीम की आभारी हूं और आप सभी के साथ अपनी कहानी शेयर करते हुए काफी उत्साहित हूं।”

फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 44 सेकेंड का है जिसकी शुरुआत नंबर 3 की जर्सी पहने तापसी के मैदान पर उतरने से होती है। इसके बाद मिताली के बल्ले से चौकों और छक्कों की बारिश होने लगती है। अचानक से ट्रेलर फ्लैशबैक में चला जाता है जिसमें मिताली के बचपन और उनके क्रिकेट के प्रति प्यार को दिखाया गया है।

बता दें, मिताली राज ने 23 साल तक क्रिकेट की दुनिया पर राज करने के बाद 8 जून 2022 को अचानक संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया। मिताली ने करियर में 232 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 50 से ज्यादा की औसत से 7805 रन बनाए। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 125 रन का रहा। मिताली वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर हैं और उनके नाम इस फॉर्मेट में 7 शतक और 64 अर्धशतक हैं।

trending this week