Advertisement

'भारत के खिलाफ सीरीज तुम्हारी आखिरी सीरीज होगी'; सिडनी टेस्ट के दौरान भिड़े अश्विन-पेन

'भारत के खिलाफ सीरीज तुम्हारी आखिरी सीरीज होगी'; सिडनी टेस्ट के दौरान भिड़े अश्विन-पेन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान टिम पेन ने रविचंद्रन अश्विन को स्लेज किया।

Updated: January 11, 2021 1:58 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और मेजबान टीम के कप्तान टिम पेन के बीच बैंटर देखने को मिला।

मैच के आखिरी दिन जब अश्विन ऑलराउंडर हनुमा विहारी के साथ भारतीय पारी को संभाल रहे थे और ऑस्ट्रेलियाई टीम विकेट लेने के कोशिश में लगी थी, तब कप्तान पेन विकेट के पीछे से अश्विन का ध्यान तोड़ने में लगे हुए थे।

पेन और अश्विन का ये बैंटर स्टंप माइक में कैद हो गया। ट्विटर पर वायरल हो रहे एक वीडियो के मुताबिक पेन ने अश्विन ने कहा 'तुम्हारे गाबा आने का इंतजार नहीं कर सकता, एश', जिसके जवाब में अश्विन ने कहा 'तुम्हारे भारत आने का इंतजार नहीं कर सकता, वो तुम्हारी आखिरी सीरीज होगी'

सिडनी में पहले भी होती आई है ऐसी घटनाएं: सिराज नस्लीय टिप्पणी विवाद पर बोले अश्विन

यहां पेन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले चौथे टेस्ट की बात कर रहे थे जो कि 15 जनवरी से ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया टीम के गाबा स्टेडिम एक अजेय किला है, जहां उन्हें हराना लगभग असंभव है।

वहीं खबरों के मुताबिक भारतीय टीम ने सिडनी से ब्रिसबेन जाने पर सख्त क्वारेंटीन में रहने के डर की वजह से चौथा टेसट गाबा में खेलने से इंकार कर दिया था। हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, बीसीसीआई और क्वींसलैंड सरकार के बीच बातचीत के बाद अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच ब्रिसबेन में होना पूरी तरह से निश्चित हो गया है।
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement