बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन भारतीय विकेटकीपर रिषभ पंत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान टिम पेन पर पलटवार किया। दरअसल मैच के तीसरे दिन जब पंत बल्लेबाजी कर रहे थे तो विकेटकीपिंग कर रहे पेन ने उन पर कई मजाकिया कमेंट किए थे। आज जब पेन बल्लेबाजी करने आए तो सभी को इन दो बल्लेबाजों के बीच की बातचीत का इंतजार था।
टिम पेन ने पंत ने कहा, धोनी वनडे में वापस आ गया है तो तुम होबार्ट हरीकेंस के लिए खेलो
40वें ओवर में मार्श के आउट होने के बाद क्रीज पर आए टिम पेन को पंत ने अस्थाई कप्तान कहा। स्टंप माइक पर पंत ने कहा, “तुमने कभी अस्थाई कप्तान शब्द सुना है, आज हमने ये नया शब्द सीखा है। इन्हें केवल बात करना आता है, ये केवल यही कर सकता है।”
बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन जब पंत बल्लेबाजी कर रहे थे पेन ने उन्हें वनडे टीम से बाहर होने पर तंज कसा था। पेन ने कहा था, “अब जबकि एम एस (धोनी) वनडे टीम में वापस आ गए हैं तो तुम होबार्ट हरीकेन्स के लिए क्यों नहीं खेलते। वहां तुम्हारे जैसे खिलाड़ी की जरूरत है। हम आपको वाटरफ्रंट पर एक अच्छा अपार्टमेंट देंगे। क्या तुम मेरे बच्चों का ध्यान रख सकते हो? मैं अपनी पत्नी के साथ फिल्म देखेने जाउंगा तो तुम मेरे बच्चों का ध्यान रखना।”
गौरतलब है कि 62वें ओवर में रविंद्र जडेजा के ओवर में पंत ने ही पेन का कैच पकड़ा। पेन चौथे दिन 26 रन बनाकर आउट हुए। पेन और पंत के बीच की ये स्लेजिंग अब पूरी टेस्ट सीरीज में देखने को मिलेगी।