विशाखापत्तनम: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान ऋषभ पंत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल सीरीज के पहले दो मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद मंगलवार को सीरीज के तीसरे मैच में जीत हासिल कर भारत ने कुछ बराबरी की। भारत ने मैच तो जीत लिया लेकिन पंत के लिए इस मुकाबले की शुरुआत भी बहुत अच्छी नहीं रही थी। मैच शुरू करने से पहले जब सिक्का उछाला गया तो वह भी पंत के मुताबिक नहीं गिरा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में पंत लगातार तीसरी बार टॉस हारे। विशाखापत्तनम से पहले दिल्ली और कटक में भी पंत टॉस नहीं जीते थे।
सिक्का जब हवा से जमीन पर आया तो पूरी तरह गिरने से पहले वह काफी देर तक घूमता रहा। दोनों कप्तानों के चेहरे पर हंसी थी। बावुमा की हंसी जहां खुशी के साथ थी वहीं पंत के चेहरे पर हताशा भरी हंसी थी। पंत शायद अपनी किस्मत पर मुस्कुरा रहे थे। पंत ने आसमान की ओर देखा और मुस्कुराने लगे। दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को देखा और पॉमो बांग्वा से बात करने लगे।
मैच की बात करें तो, भारत ने तीसरे T20I मैच में साउथ अफ्रीका को 48 रनों से करारी शिकस्त दी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रुतुराज गायकवाड़ और इशान किशन की पारियों की बदौलत 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 179 रन बनाए।
इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 19.1 ओवरों में 131 रनों पर ढेर हो गई। भारत की ओर से हर्षल पटेल सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाने में सफल रहे। वहीं, युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए और प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता।
भारत को लगातार 7 हार के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली जीत हासिल हुई है। इससे पहले 2 टेस्ट, 3 वनडे और इस 5 मैचों की T20I सीरीज के 2 मुकाबलों में भारत को हार मिली थी।