Advertisement

Video: गाबा टेस्ट में रोहित शर्मा ने की स्टीव स्मिथ की नकल, फैंस ने लिए मजे

Video: गाबा टेस्ट में रोहित शर्मा ने की स्टीव स्मिथ की नकल, फैंस ने लिए मजे

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के सिडनी टेस्ट में शैडो बैटिंग करने पर काफी बहस हुई थी।

Updated: January 18, 2021 8:29 AM IST | Edited By: Gunjan Tripathi
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में जब टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ब्रेक के दौरान पिच पर शैडो बैटिंग करना शुरू कर दिया तो स्टीव स्मिथ के साथ साथ फैंस भी उन्हें देखकर हैरान रह गए। फैंस को लगा कि रोहित पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का मजाक उड़ाने के लिए ऐसा कर रहे हैं, वहीं मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने इसे गलत बताया।

दरअसल मामला गाबा टेस्ट के चौथे दिन का है जब पहले सेशन के दौरान रोहित ने ब्रेक का फायदा उठाकर पिच पर शैडो प्रैक्टिस की। इस दौरान वहां मौजूद ऑस्ट्रेलियाई स्टार स्मिथ उन्हें बड़े गौर से देख रहे थे। रोहित की इस हरकत ने फैंस को सिडनी टेस्ट की याद दिलाई, जहां स्मिथ पर शैडो बैटिंग की आड़ में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत का बैटिंग गार्ड मिटाने का आरोप लगा था लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन और कोच जस्टिन लैंगर ने इसे पूरी तरह खारिज किया।

पेन और लैंगर के मुताबित ये स्मिथ की बेहद स्वाभाविक आदत है और वो अक्सर मैच में ब्रेक के दौरान शैडो बैटिंग करते हैं। उस दिन भी वो यही कर रहे थे और ऐसा करने के पीछे उनकी कोई योजना नहीं थी।

हालांकि जब भारतीय कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने रोहित को शैडो बैटिंग करते देखा, जिसकी वजह से क्रीज पर बने बल्लेबाज के फुटमार्क मिट गए तो उन्होंने कहा, "अगर स्मिथ सिडनी में गलत था तो फिर ये भी गलत है। अच्छी बात ये है कि स्मिथ ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।"

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement