केएल और सुंदर की हरकत ने रोहित को भड़कने पर किया मजबूर, VIDEO हो रहा वायरल
भारत की हार की कई वजह रही लेकिन सबसे बड़ा कारण रहा केएल राहुल द्वारा आसान सा कैच टपकाना। ये कैच छूटा 43वें में जब शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी करने आए।
न्यूजीलैंड दौरे से वनडे सीरीज हारकर बांग्लादेश पहुंची भारतीय टीम की जीत से आगाज नहीं कर पाई। मेजबान बांग्लादेश ने पहले शाकिब अल हसन की शानदार गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया को 186 रनों के स्कोर पर ऑलआउट किया और फिर मेहदी हसन की करिश्माई पारी के दम पर 46 ओवर में 1 विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
भारत की इस मैच में हार की कई वजह रही लेकिन सबसे बड़ा कारण रहा केएल राहुल द्वारा आसान सा कैच टपकाना। ये कैच छूटा 43वें में जब शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी करने आए। इस ओवर की दूसरी गेंद पर मेहदी हसन ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर डीप स्क्वायर लेग की ओर हवा में चली गई। इस कैच को पकड़ने के लिए केएल राहुल भागे लेकिन आसान नजर आ रहा ये कैच उन्होंने टपका दिया। इतनी खराब फील्डिंग देखने के बाद रोहित गु्स्से में नजर आए।
शार्दुल की अगली गेंद पर भी कुछ यही नजारा दिखा। गेंद एक बार फिर बल्ले का बाहरी किनारा लेकर थर्ड मैन की दिशा में गई लेकिन वॉशिंगटन सुंदर कैच के लिए आगे ही नहीं आए। ये देख रोहित भड़क गए और सुंदर पर चिल्लाने लगे क्योंकि मेहदी हसन लगातार 2 बार आउट होने से बच गए थे।We lost here..#KLRahul #INDvsBANpic.twitter.com/Qfr5Os4PbM
— Tanay Vasu (@tanayvasu) December 4, 2022
मेहदी हसन ने इन दोनों जीवनदान को जाया नहीं जाने दिया और बांग्लादेश को 1 विकेट जीत दिलाकर ही दम लिया। हसन ने 38 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने मुस्तफिजुर रहमान के साथ मिलकर 10वें विकेट के लिए नाबाद 51 रनों की रिकॉर्ड पार्टनरशिप की।Shame on Rohit Sharma Abusing an Youngster , Feel for Washington Sundar??#ViratKohli? , #INDvsBAN , #INDvsBangladesh , Rohit , Siraj , Deepak Chahar , @BCCI , @ImRo45 pic.twitter.com/edX1mWzmgr
— Rɪsʜᴀʙʜ ?? ???? (@Pant_life) December 4, 2022
Also Read
- 'सचिन को भी वर्ल्ड चैंपियन बनने में 6 वर्ल्ड कप लग गए थे', अश्विन का बड़ा बयान
- भारत की हार पर बोले वाशिंगटन सुंदर, कहा- यह सिर्फ एक मैच की बात है, अर्शदीप का भी किया बचाव
- VIDEO: वाशिंगटन सुंदर ने अपनी ही गेंद पर डाइव लगा कर एक हाथ से पकड़ा शानदार कैच
- केएल राहुल को शादी में कोहली और धोनी से महंगे गिफ्ट मिलने की आई थी खबरें, परिवार ने किया इनकार
- 2.17 करोड़ की गाड़ी और महंगी बाइक, विराट और धोनी ने राहुल के दिए क्या-क्या गिफ्ट
COMMENTS