Shubman Gill: चौकों की हैटट्रिक, शुभमन गिल ने बिगाड़ा मधुशनका का डेब्यू
शुभमन गिल ने एक के बाद एक लगातार तीन चौके लगाए. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की उठती गेंद पर गिल ने कमाल का कंट्रोल शॉट खेला. सुनील गावस्कर भी उनके फैन हो गए.
गुवाहाटी: श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी में सीरीज के पहले वनडे में भारतीय टीम ने ईशान किशन पर शुभमन गिल को तरजीह दी. 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे गिल कप्तान रोहित शर्मा की भी पसंद रहे. रोहित ने मैच की पूर्व संध्या पर ही साफ कर दिया था कि उनके साथ पारी की शुरुआत गिल करेंगे.
इस युवा भारतीय बल्लेबाज ने शुरुआती ओवरों में दिखाया कि उन्हें चुना जाना गलत फैसला नहीं है. गिल ने इस मुकाबले से पहले 15 वनडे इंटरनैशनल मैचों में 687 रन बनाए हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 57.25 का रहा है और स्ट्राइक रेट 99.13 का. दाएं हाथ के इस खिलाड़ी को भविष्य का सितारा कहा जा रहा है. गिल ने अपना वनडे इंटरनैशनल डेब्यू कर रहे दिलशान मधुशनका के दूसरे ओवर में एक के बाद एक तीन चौके लगाकर दिखा दिया अपनी शानदार स्ट्रोक प्ले दिखाया.
चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर शुभमन गिल ने पॉइंट और कवर के बीच कमाल का शॉट लगाया. गेंद लेंथ पर टप्पा खाने के बाद उठी. गिल ने बाउंस के साथ खुद को अजस्ट किया और गेंद को गैप में से धकेल दिया. कॉमेंट्री कर रहे महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर भी गिल के इस शॉट के दीवाने हो गए. गावस्कर ने इस शॉट की खूब तारीफ की.
3.3- एक और चौका. इस बार मधुशनका ने गिल को ऑफ स्टंप के बाहर जगह दी. गिल एक बार फिर बाउंस के ऊपर आए और गेंद को पॉइंट के दाएं से खेला.
3.4- मधुशनका ने ओवर में पहली खराब गेंद फेंकी और नतीजा वही चार रन. इस बार गेंद काफी छोटी थी और ऑफ स्टंप के बाहर काफी जगह थी. गिल ने उसे बेहतरीन ढंग से कट कर दिया.
एक बार फिर लगाई हैट्रिक
इसके बाद 19वें ओवर में भी उन्होंने लगातार तीन चौके लगाए. उन्होंने दुनिथ वेलालागे के ओवर की पहली तीन गेंदों पर चौके जड़ दिए. पहली गेंद थोड़ी शॉर्ट थी जिसे उन्होंने ऑन साइड की ओर खेला. इसकी अगली गेंद पर गेंदबाज ने करेक्शन करते हुए ऑफ स्टंप के बाहर गेंद फेंकी. इसे गिल ने इतंजार करते हुए कट कर दिया. वहीं तीसरी गेंद एक बार फिर विकेटों पर थी जिसे गिल ने एक बार फिर ऑन साइड पर फ्लिक कर दिया. भारत प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज श्रीलंका प्लेइंग XI: कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पाथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, धनंजय डि सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेललाज, कसुन रजिता, दिलशान मधुशनकाAlso Read
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पंत का न होना बड़ा झटका, रॉबिन उथप्पा ने गिनाईं खूबियां
- IND vs SL: विराट कब तक तोड़ देंगे सचिन का यह महारिकॉर्ड, सुनील गावस्कर ने किया दावा
- IND vs SL: कोहली के बाद भारत के अगले स्टार होंगे शुभमन गिल, वसीम जाफर हुए फैन
- लंका को रौंद भारत ने रचा इतिहास, जानिए वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत
- लंका को रौंद भारत ने रचा इतिहास, जानिए वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत
COMMENTS