ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों को भारतीय बल्लेबाजों के लिए तैयार कर रहे हैं स्मिथ-वार्नर
एक साल का बैन झेल रहे स्टीवन स्मिथ ने आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में नेट प्रैक्टिस की।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीसरे टी20 मैच से पहले डेविड वार्नर एससीजी ने नेट में कंगारू टीम के तेज गेंदबाजों जॉश हेजलवुड और पैट कमिंस के खिलाफ नेट में गेंदबाजी करते दिखे थे। और अब वार्नर के साथी स्टीवन स्मिथ एससीजी के नेट्स में मिचेल स्टार्क के खिलाफ बल्लेबाजी करते दिखे हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किए एक वीडियो में स्मिथ स्टार्क के खिलाफ नेट में बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस दौरान अपने अनोखे स्टाइल में शॉट खेलते हुए स्मिथ नीचे गिर गए लेकिन फिर तुरंत उठकर फिर से बल्लेबाजी करने लगे। माना जा रहा है कि बॉल टैंपरिंग मामले में बैन झेल रहे स्मिथ और वार्नर भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों को अभ्यास करा रहे हैं।
Enjoy the very best of @stevesmith49's net session against Australia's Test quicks at the @scg today. Some of these shots are just pic.twitter.com/WusgsaKLH9
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 27, 2018
अभी हाल ही में स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच जस्टिन लैंगर के साथ नाश्ता करते दिखे थे। इस दौरान जब उनसे टीम में वापसी के बारे में सवाल पूछा गया कि क्या टीम में उनकी वापसी आसान होगी तो स्मिथ ने कहा, " मैं तैयार हूं, जो हो सकता है वो कर रहा हूं, मैं कहूंगा कि मैं तैयार हूं।"
खबरों के मुताबिक कोच लैंगर स्मिथ और वार्नर की टीम में वापसी को आसान बनाने के लिए उन्हें इस तरह नेट प्रैक्टिस में शामिल कर रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों को बैन मार्च 2019 में खत्म होगा और उनके सामने विश्व कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट होगा। ऐसे में सीधे वापसी करना आसान नहीं होगा, इस तरह के छोटे-छोटे सेशन उनके कमबैक को आसान बनाएंगे।
COMMENTS