VIDEO: Out या Not Out, सीमा रेखा के बाहर जाकर फील्डर ने दिखाई फुर्ती, अंपायर ने दिया आउट
फील्डर ने सीमारेखा के अंदर हवा में छलांग कर गेंद को बाहर फेंका और दूसरे फील्डर ने इस कैच को पकड़ा.
क्रिकेट में अंपायर के फैसले और नियम को लेकर अक्सर बहस होती रहती है. बिग बैश लीग में माइकल नेसेर ने सीमारेखा के बाहर जाकर हवा में छलांग लगाते हुए एक शानदार कैच पकड़ा, उसे लेकर भी कई दिनों तक विवाद होता रहा. नियम का हवाला देकर अंपायर ने बल्लेबाज को आउट दिया, उसके बाद नियम में बदलाव की मांग की भी गई. अब एक लोकल मैच में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला है.
बल्लेबाज के शॉट खेलने के बाद सीमारेखा पर तैनात फील्डर ने गेंद को रोकने का प्रयास किया. फील्डर ने गेंद को रोका, मगर गेंद सीमारेखा के बाहर हवा में चली गई. इसके बाद फील्डर ने सीमारेखा के बाहर जाकर फिर हवा में जंप लगाया और गेंद को अंदर फेंका. सीमारेखा पर मौजूद दूसरे फील्डर ने गेंद को कैच किया. अंपायर ने बल्लेबाज को आउट करार दिया.
हालांकि इस कैच को भी लोग परफेक्ट नहीं मान रहे हैं. नियम के हिसाब से कैच को सही ठहराया जा रहा है, मगर सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ऐसे नियमों में बदलाव की जरुरत है.
COMMENTS