Advertisement

VIDEO: हार्दिक पांड्या ने कराई टीम इंडिया की वापसी, हेड, स्मिथ और मार्श का किया शिकार

हार्दिक पांड्या ने इस सीरीज में दूसरी और ओवरऑल पांचवीं बार स्मिथ को अपना शिकार बनाया.

VIDEO: हार्दिक पांड्या ने कराई टीम इंडिया की वापसी, हेड, स्मिथ और मार्श का किया शिकार
Updated: March 22, 2023 3:29 PM IST | Edited By: Akhilesh Tripathi

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम वनडे सीरीज के तीसरे मैच में आज आमने-सामने है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया है. ट्रेविस हेड और मिशेल मार्श की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलाई, मगर हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट लेकर टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई है. हार्दिक पांड्या ने ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ और मिशेल मार्श का विकेट झटका.

ट्रेविस हेड और मिशेल मार्श की जोड़ी भारत के लिए खतरनाक साबित हो रही थी, मगर पांड्या ने 11वें ओवर में भारत को पहली सफलता दिलाई. ट्रेविस हेड ने पांचवें स्टंप की लेंथ गेंद को कट किया और थर्ड मैन पर मौजूद कुलदीप यादव ने बाएं की तरफ दौड़ते हुए कैच को लपक लिया. ट्रेविस हेड ने 33 रन बनाए.

इसके बाद 13वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने स्टीव स्मिथ को अपना शिकार बनाया. पांड्या के ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद को स्मिथ ने कवर की तरफ खेला था लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर राहुल के दस्तानों में समा गई. इस सीरीज में दूसरी बार स्टीव स्मिथ पांड्या का शिकार बने हैं. वहीं ओवरऑल आठ मैच में पांच बार वह स्मिथ को आउट कर चुके हैं. इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद (छह बार) ने सबसे ज्यादा बार स्टीव स्मिथ को आउट किया है. स्टीव स्मिथ खाता नहीं खोल सके.

पांड्या इसके बाद भी नहीं रुके, उन्होंने 15वें ओवर में खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे मिशेल मार्श को अपना शिकार बनाया. हार्दिक पांड्या की गुडलेंथ गेंद जो चौथी स्टंप पर थी, उसे मिशेल मार्श बैकफ़ुट पर जाकर कवर की दिशा में ड्राइव करने का प्रयास करना चाहते थे, लेकिन गेंद बल्ले का भीतरी किनारा लगा और गेंद जाकर लगी मिडिल स्टंप पर लगी. मिशेल मार्श 47 रन की पारी खेलकर आउट हुए.

 

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement