ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने अपने पहले ही थ्रो में 88.39 मीटर भाला फेंका।
स्थानीय समयानुसार गुरुवार को चोपड़ा ने करियर का तीसरा सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंकते हुए फाइनल में जगह बनाई। उन्होंने ग्रुप ए क्वॉलिफिकेशन राउंड में यह थ्रो फेंका।
दो क्वॉलिफिकेशन राउंड में से जिन खिलाड़ियों ने 83.50 मीटर या उससे दूर भाला फेंका वे, या टॉप 12 फाइनल में पहुंचेगे। टूर्नमेंट का फाइनल, भारतीय समयानुसार रविवार सुबह सात बजकर पांच मिनट से शुरू होगा।
चोपड़ा का निजी बेस्ट 89.94 मीटर है। चोपड़ा ने 2017 के लंदन वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी भाग लिया था लेकिन वहां वह अधिकतम 82.26 मीटर भाला ही फेंक पाए थे और 83 मीटर के ऑटोमैटिक क्वॉलिफिकेशन से चूक गए थे।
2019 के वर्ल्ड चैंपियशिप, दोहा, में वह कोहनी की चोट की वजह से भाग नहीं लग पाए थे।