Harshal Patel Ruled Out Of Third T20I vs West Indies (Image Source: Twitter)भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 138 का स्कोर ही बनाया। जवाब में कैरेबियाई टीम ने 4 गेंद बाकी रहते 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहली ही गेंद पर उसे बड़ा झटका मिला। कप्तान रोहित शर्मा खाता भी नहीं खोल पाए। छह विकेट लेने वाले ओबेड मैकॉय ने रोहित को अपना पहला शिकार बनाया।
मैच निर्धारित समय से तीन घंटे की देरी से शुरू हुआ। लेकिन शायद कैरेबियाई टीम को इसका मलाल न हो। बाएं हाथ के पेसर मैकॉय ओवर द विकेट आए। गेंद टप्पा खाने के बाद ज्यादा उछली। रोहित इस उछाल को काबू नहीं कर पाए। बैक ऑफ द लेंथ गेंद टप्पा खाने के बाद रोहित को छोड़ रही थी। गेंद बल्ले के ऊपरी हिस्से पर लगी। रोहित ने गेंद में बल्ला अड़ा दिया। शार्ट थर्ड मैन पर खेले अकील हुसैन ने हवा में उछलकर आसान सा कैच लपका।
ओबेड ने इसके बाद पांच और शिकार किए। उन्होंने कुल 17 रन देकर छह विकेट लिए। यह टी20 इंटरनैशनल में किसी भी वेस्टइंडियन गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। सीरीज का तीसरा मैच मंगलवार को खेला जाएगा।