वीडियो: उमेश यादव का पहला विकेट, बल्लेबाज के समझने से पहले स्टंप हवा में
यह मिडलसेक्स काउंटी के लिए उमेश यादव का यह पहला विकेट था। बल्लेबाज के समझने से पहले स्टंप हवा में गुलाटियां खा रहा था।
नई दिल्ली: भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने मिडलसेक्स के लिए अपना पहला विकेट हासिल किया है। काउंटी चैंपियनशिप डिविजन टू में वॉरसेस्टरशर के खिलाफ 11 जुलाई को यादव ने यह विकेट हासिल किया।
यादव बचे हुए 2022 काउंटी सीजन के लिए टीम के साथ जुड़े हैं। उन्हें पाकिस्तानी पेसर शाहीन शाह अफरीदी के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। अफरीदी पाकिस्तानी टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर हैं।
34 वर्षीय उमेश ने मंगलवार को अपना डेब्यू किया। उन्होंने वॉरसेस्टरशर के बाएं हाथ के बल्लेबाज टेलर कॉर्नेल को बोल्ड कर अपनी पहली कामयाबी हासिल की। टेलर ने 11 रन बनाए। कॉर्नेल ने गेंद को डिफेंस करने की कोशिश की लेकिन वह रफ्तार से चकमा खा गए। गेंद उनके डिफेंस को धता बताते हुए विकेटों से जा टकराई।
मिडलसेक्स के आधिकारिक ट्विटर हेंडल ने वीडियो शेयर किया है जिसमें उमेश यादव अपना पहला विकेट हासिल कर रहे हैं। इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया गया है- 'यादव ने स्टंप को हवा में उड़ाया। देखिए मिडलसेक्स की जर्सी में उमेश यादव का पहला विकेट। इस सीजन में ऐसे कई विकेट आएंगे।'
? | YADAV SENDS STUMPS FLYING
Take a look at @y_umesh's first wicket in a Middlesex shirt ?
More of the same to come throughout the summer ?#OneMiddlesex pic.twitter.com/1RwCYAem7x
— Middlesex Cricket (@Middlesex_CCC) July 11, 2022
इससे पहले, मिडलसेक्स ने चार दिन के इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनकी पहली पारी सिर्फ 59.1 ओवर तक चली। टीम ने अपनी पहली पारी में 188 रन बनाए। ल्यूक हॉलमैन ने सबसे ज्यादा 62 रन का योगदान दिया। टॉम हेम ने नाबाद 50 रन की पारी खेली। यादव हालांकि बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए और तीसरी गेंद पर खाता खोले बिना आउट हो गए।
इसके जवाब में वॉरसेस्टरशर ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट पर 100 रन बना लिए थे। टिम मुर्गताग ने 22 रन देकर दो विकेट लिए। उमेश यादव के अलावा टॉबी रॉलैड जोंस और हेम ने एक-एक विकेट लिया।
COMMENTS