Advertisement

VIDEO: कमाल की फील्डिंग, फील्डर ने दिखाई चालाकी, रन आउट होने के बाद हैरान रह गया बल्लेबाज

VIDEO: कमाल की फील्डिंग, फील्डर ने दिखाई चालाकी, रन आउट होने के बाद हैरान रह गया बल्लेबाज

बिग बैश लीग के फाइनल में ब्रिस्बेन हिट और पर्थ स्कॉचर्स के बीच हुए मुकाबले में मेक्स ब्रायंट ने अपनी चालाकी से बल्लेबाजी को हैरान कर दिया.

Updated: February 4, 2023 4:57 PM IST | Edited By: Akhilesh Tripathi
बिग बैश लीग 2022-23 के फाइनल मुकाबले में ब्रिस्बेन हिट के फील्डर मेक्स ब्रायंट ने फील्डिंग में अपना जादू दिखाया. उन्होंने फील्डिंग में चतुराई दिखाते हुए उन्होंने पर्थ स्कॉचर्स के बल्लेबाज स्टीफ़न एस्किनाज़ी को रन आउट कर दिया. रन आउट होने के बाद स्टीफ़न एस्किनाज़ी हैरान रह गए. मेक्स ब्रायंट की इस चतुराई की सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है.

फाइनल मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पर्थ स्कॉचर्स के सामने जीत के लिए 176 रन का टारगेट रखा था, जिसके जवाब में पर्थ स्कॉचर्स के ओपनर स्टीफ़न एस्किनाज़ी और कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों ने चार ओवर में बिना किसी नुकसान के 31 रन बना लिए. मगर पांचवें ओवर में ब्रिस्बेन हिट के फील्डर मेक्स ब्रायंट ने चालाकी दिखाई और स्टीफ़न एस्किनाज़ी को रन आउट कर ब्रिस्बेन हीट को पहली सफलता दिला दी.

पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर स्टीफ़न एस्किनाज़ी और कैमरन बैनक्रॉफ्ट के बीच रन लेने को लेकर मिक्स अप हुआ और गेंद मेक्स ब्रायंट के हाथ में गई. बल्लेबाज स्टीफ़न एस्किनाज़ी को लगा कि यह थ्रो कीपर इंड पर जाएगी, मगर ब्रायंट ने एस्किनाज़ी की तरफ थ्रो फेंका और गेंद सीधा स्टंप से जा लगी. स्टीफ़न एस्किनाज़ी रन लेने के दौरान पूरी तरह निश्चिंत थे और अचानक हुए इस रन आउट होने से वह हैरान नजर आए.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement