Advertisement

Video: 42 साल की उम्र में कैफ ने दिखाई चीते जैसी फुर्ती, एक हाथ से पकड़ा हैरतअंगेज कैच

Video: 42 साल की उम्र में कैफ ने दिखाई चीते जैसी फुर्ती, एक हाथ से पकड़ा हैरतअंगेज कैच

हालांकि कैफ के इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद एशिया लायंस के हाथों हारकर गौतम गंभीर की कप्तानी वाली इंडिया महाराजा की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई.

Updated: March 19, 2023 11:06 AM IST | Edited By: Akhilesh Tripathi
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से पांच साल पहले रिटायरमेंट की घोषणा की थी, मगर 42 साल के इस खिलाड़ी में अभी भी उसी तरह की फुर्ती नजर आ रही है. लीजेंड्स लीग क्रिकेट में इसका नजारा देखने को मिला, जब कैफ ने एक हाथ से जबरदस्त कैच लपका. मोहम्मद कैफ ने एशिया लायंस के खिलाफ मैच में तीन शानदार कैच लपके, मगर उपुल थरंगा का कैच सोशल मीडिया पर छाया है.

उपुल थरंगा प्रज्ञान ओझा के ओवर में कवर्स की तरफ से चौका मारना चाहते थे, मगर मोहम्मद कैफ ने इस गेंद पर चीते जैसी फुर्ती दिखाई और अपनी दाईं तरफ डाइव लगाकर एक हाथ से कैच को लपक लिया.

यहां देखें वीडियो:

वहीं पारी के 16वें ओवर में कैफ ने एक बार फिर फील्डिंग में जादू दिखाया. उन्होंने प्रवीण तांबे की गेंद पर मोहम्मद हफीज का लॉन्ग ऑफ पर शानदार कैच पकड़ा.

वीडियो:

कैफ ने इसके अलावा थिसारा परेरा का भी कैच लपका. कैफ का कैच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

एशिया लायंस ने इंडिया महाराजा को हराया

वहीं इस मैच की बात करें तो एशिया लायंस के हाथों हारकर गौतम गंभीर की कप्तानी वाली इंडिया महाराजा की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई. एशिया लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया महाराजा के सामने जीत के लिए 192 रन का लक्ष्य रखा, उपुल थरंगा ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए, वहीं मोहम्मद हफीज ने 38 रन और अशगर अफगान ने 34 रन की पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी  इंडिया महाराजा की टीम 16.4 ओवर में 106 रन पर ढेर हो गई. गौतम गंभीर ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए. सुरेश रैना ने 18, रॉबिन उथप्पा ने 15 और मोहम्मद कैफ ने 14 रन की पारी खेली. एशिया लायंस की टीम इस जीत के साथ लीजेंड्स लीग क्रिकेट के फाइनल में पहुंच गई है, जहां उसका सामना वर्ल्ड जॉयंट्स से होगा.
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement