VIDEO: श्रीलंका के प्लेयर्स के बीच जोरदार टक्कर, मैदान पर लाना पड़ा स्ट्रेचर

श्रीलंका के फील्डर अशेन बंडारा और जैफ़्री वैंडरसे गेंद की तरफ भागे और दोनों खिलाड़ियों में जोरदार टक्कर हो गई. दोनों फिल्डर्स स्लाइड करते हुए एक दूसरे से भिड़ गए,
भारत और श्रीलंका के बीच तिरुवनंतपुरम में तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. विराट कोहली (166 रन) और शुभमन गिल (117 रन) के शतक की बदौलत टीम इंडिया ने इस मैच में श्रीलंका के सामने जीत के लिए 391 रन का लक्ष्य रखा है. इस मैच में भारत की पारी के 43वें ओवर में एक हादसा हो गया, गेंद को रोकने के दौरान श्रीलंका के खिलाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसके बाद मैच में स्ट्रेचर लाना पड़ा.
भारत की पारी के 43वें ओवर में विराट कोहली ने शॉट खेला, जो डीप स्क्वेयर और मिड विकेट के बीच गैप में जा रही थी. श्रीलंका के फील्डर अशेन बंडारा और जैफ़्री वैंडरसे गेंद की तरफ भागे और दोनों खिलाड़ियों में जोरदार टक्कर हो गई. दोनों फिल्डर्स स्लाइड करते हुए एक दूसरे से भिड़ गए, जिसके बाद स्ट्रेचर लाया गया है. हालांकि इस टक्कर के बावजूद खिलाड़ी गेंद रोकने में कामयाब नहीं रहे और गेंद सीमा रेखा को पार कर गई. घटना की वजह से मैच में भी कुछ देर बाधा आई.
विराट कोहली ने इस मैच में 110 गेंद में 166 रन की नाबाद पारी खेली. अपनी पारी में कोहली ने 13 चौके और आठ छक्के लगाए. कोहली ने अपनी इस पारी से कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए. कोहली वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा विराट कोहली किसी एक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 10 वनडे शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने. वहीं उन्होंने घर में सर्वाधिक 21 वनडे शतकों के साथ सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया. बता दें कि तीन मैचों की सीरीज को भारतीय टीम पहले ही जीत चुकी है. पहले वनडे मैच में भारत को 67 रन से जीत मिली थी, वहीं टीम इंडिया ने दूसरा वनडे चार विकेट से जीता था.Hopefully both players are ok. Shocking collision. #INDvSL pic.twitter.com/YbPgeLR6SK
— Brad Klibansky (@BradKlibansky) January 15, 2023
Also Read
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पंत का न होना बड़ा झटका, रॉबिन उथप्पा ने गिनाईं खूबियां
- IND vs SL: विराट कब तक तोड़ देंगे सचिन का यह महारिकॉर्ड, सुनील गावस्कर ने किया दावा
- IND vs SL: कोहली के बाद भारत के अगले स्टार होंगे शुभमन गिल, वसीम जाफर हुए फैन
- लंका को रौंद भारत ने रचा इतिहास, जानिए वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत
- लंका को रौंद भारत ने रचा इतिहास, जानिए वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत
COMMENTS