बेलफास्ट: माइकल ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड के आयरलैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने अपने टी20 इंटरनैशनल डेब्यू ओवर में ही हैटट्रिक ले ली है। उन्होंने न्यूजीलैंड के आयरलैंड दौरे के दूसरे टी20 इंटरनैशनल मैच के 14वें ओवर में यह कमाल किया। न्यूजीलैंड ने इस मैच में आयरलैंड को सिर्फ 91 रन पर ऑल आउट कर दिया। न्यूजीलैंड ने यह मुकाबला 88 रन से जीता। इसके साथ ही कीवी टीम तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। न्यूजीलैंड ने पहला मैच 31 रन से जीता। इस मैच में ब्रेसवेल खेले थे लेकिन उन्हें गेंदबाजी का अवसर नहीं मिला था।
ब्रेसवेल को 14वें ओवर में गेंदबाजी पर लगाया गया। आयरलैंड का स्कोर उस समय पर सात विकेट पर 86 रन था। उसके सामने न्यूजीलैंड ने 4 विकेट पर 179 रन बनाए थे। उनकी पहली ही गेंद पर बैरी मैककार्थी ने चौका लगाया इसके बाद बल्लेबाज ने एक रन लिया।
इसके बाद विकेट लगातार गिरते गए। ब्रेसवेल ने पहले मार्क एडिअर को डीप मिडविकेट पर कैच किया। मैककार्थी स्ट्राइक पर आए और वह लेग साइड पर कैच आउट हो गए। आयरलैंड ने नंबर 10 के बल्लेबाज क्रेग यंग भी बैकवर्ड पॉइंट पर कैच हो गए।