शान मसूद के निकाह में सरफराज ने अपनी गायिकी से लूटी महफिल, वायरल हुआ VIDEO

शान मसूद के निकाह में सरफराज ने अपनी गायिकी से लूटी महफिल, वायरल हुआ VIDEO

सरफराज अहमद ने हाल ही में पाकिस्तान टीम में टेस्ट क्रिकेट के जरिए शानदार वापसी की।

Updated: January 28, 2023 8:08 PM IST | Edited By: Vanson Soral
क्रिकेट जगत में इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है। भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी क्रिकेटर शादी रचा रहे हैं। इनमें अब नया नाम पाकिस्तानी क्रिकेटर शान मसूद का भी जुड़ गया है। शान मसूद के निकाह में कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने शिरकत की लेकिन महफिल पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद महफिल ने लूट ली। दरअसल, शान मसूद के निकाह में सरफराज ने अपनी गायिकी से समां बांध दिया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में सरफराज शान मसूद के निकाह के दौरान कव्वाली नाइट में 'मुबारक हो तुमको यह शादी तुम्हारी..सदा खुश रहो ये दुआ है हमारी..' गाना गाते नजर आ रहे हैं। सरफराज की गायिकी का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।

 

सरफराज ने हाल ही में पाकिस्तान टीम में टेस्ट क्रिकेट के जरिए शानदार वापसी की। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 335 रन ठोक डाले। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक और 1 कमाल का शतक निकला। कीवी टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में सरफराज ने 78 और दूसरी पारी में 118 रन की पारी खेल टेस्ट मैच को ड्रा कराने में अहम योगदान दिया। इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत सरफराज प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड अपने नाम करने में कामयाब रहे।

LIVE SCOREBOARD

Advertisement