देखे वीडियो- बुजुर्ग के सिर पर लगा रजत पाटीदार के बल्ले से निकला सिक्स, अटकी सभी की जान
रजत पाटीदार ने शॉट तो कमाल का लगाया लेकिन यह जाकर स्टैंड में बैठे एक बुजुर्ग फैन को लगा। खुशकिस्मती कहिए कि फैन को कोई खास परेशानी नहीं हुई।
इंडियन प्रीमियर लीग के 60वें मैच में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मात दी। बेंगलोर की टीम के सामने 210 रन का लक्ष्य था लेकिन वह 20 ओवरों में नौ विकेट पर 155 रन ही बना सकी। इस मैच में कई बड़े शॉट लगे। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज रजत पाटीदार के बल्ले से निकला एक शॉट जाकर एक बुजुर्ग फैन के सिर पर लगा।
RCB ने इस बल्लेबाज ने 21 गेंद पर 26 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने एक चौका और दो छक्के लगाए। इसमें से एक शॉट फैन के सिर पर लगा। पंजाब के बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बरार गेंदबाजी कर रहे थे।
— Varma Fan (@VarmaFan1) May 13, 2022
ओवर की चौथी गेंद पर पाटीदार ने आगे बढ़कर शॉट खेला। उन्होंने गेंद को खूबसूरती से टाइम किया। लेकिन यह गेंद जाकर स्टैंड में बैठे एक बुजुर्ग को लगी। इसे देखकर खिलाड़ी भी थोड़े चिंतित हो गए। इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मैच की बात करें तो बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रन का बड़ा स्कोर बनाया। बैंगलोर की टीम कभी भी लक्ष्य को हासिल करती हुई नजर नहीं आई। पंजाब के लिए कागिसो रबाडा ने चार ओवरों में 21 रन देकर तीन विकेट लिए।
COMMENTS