VIDEO: रविचंद्रन अश्विन ने दिखाया कमाल, एक ही ओवर में दो 'खतरनाक' बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन

VIDEO: रविचंद्रन अश्विन ने दिखाया कमाल, एक ही ओवर में दो 'खतरनाक' बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन

रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के दो प्रमुख बल्लेबाजों को आउट किया. अश्विन की गेंदबाजी से टीम इंडिया ने लंच से पहले वापसी की.

Updated: February 17, 2023 12:26 PM IST | Edited By: Akhilesh Tripathi
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे टेस्ट में आमने-सामने है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया है. भारत के लिए इस मैच में एक बार फिर दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का जादू देखने को मिला. अश्विन ने खेल के पहले दिन लंच से पहले एक ही ओवर में दो बड़े विकेट हासिल किया.

रविचंद्रन अश्विन ने मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ को अपना शिकार बनाया. पारी के 24वें ओवर में अश्विन ने यह कारनामा किया. 24वें ओवर की चौथी गेंद जो ऑफ स्‍टंप के करीब लेंथ बॉल थी, लाबुशेन इस गेंद को डिफेंस करने गए थे लेकिन गेंद गिरकर अंदर की ओर आई, बल्लेबाज पूरी तरह से चूके और गेंद पैड पर जाकर लगी. अंपायर ने इसे आउट नहीं दिया था, मगर टीम इंडिया ने रिव्यू किया और अश्विन को सफलता मिली. लाबुशेन ने 18 रन की पारी खेली.

वहीं इसी ओवर की आखिरी बॉल पर अश्विन ने दिग्गज स्टीव स्मिथ को पवेलियन भेजा. अश्विन की यह गेंद भी ऑफ स्‍टंप के करीब लेंथ बॉल थी, स्टीव स्मिथ इस गेंद को डिफेंस करने गए और गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर भरत के ग्ल्ब्स में चली गई. स्टीव स्मिथ खाता भी नहीं खोल सके.

पहले दिन के लंच से पहले इन दो विकेटों की मदद से भारतीय टीम ने पहले सत्र में वापसी की.

LIVE SCOREBOARD

Advertisement