Advertisement
VIDEO: संदीप लामिछाने से मैच के बाद स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों ने नहीं मिलाया हाथ, रेप का लगा है आरोप
नेपाल और स्कॉटलैंड के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें नेपाल ने स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत हासिल की.
नेपाल ने त्रिकोणीय वनडे सीरीज में मंगलवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की. मगर इस मैच के बाद स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों ने नेपाल के प्लेयर संदीप लामिछाने से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. संदीप लामिछाने पर 17 साल की युवती ने रेप का आरोप लगाया है.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी लाइन में एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे, इसी बीच संदीप लामिछाने भी प्लेयर से हाथ मिलाने के लिए बढ़ते थे, संदीप अपने देश के प्लेयर से हाथ मिलाते हैं, मगर जैसे ही स्कॉटलैंड के खिलाड़ी सामने आते हैं, वह उन्हें इग्नोर करते नजर आते हैं, जिसके बाद लामिछाने भी प्लेयर्स से बिना हाथ मिलाए निकल जाते हैं.
स्कटल्यान्डका खेलाडीले सन्दीप लामिछानेसँग मिलाएनन् हात#Galaxy4K #GalaxyNewsReport pic.twitter.com/au9ORcIFx2
— Galaxy4K (@Galaxy4KNepal) February 17, 2023
बता दें कि नेपाल के खिलाड़ी संदीप लामिछाने पर रेप का आरोप लगा है. 17 साल की पीड़िता ने आरोप लगाया था कि काठमांडू के एक होटल के कमरे में उसके साथ रेप किया गया था. मेडिकल जांच के बाद लामिछाने के खिलाफ केस दर्ज किया गया था और उसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई थी. इस मामले में जनवरी में जमानत मिलने के बाद उनका निलंबन हटा दिया गया और उन्हें राष्ट्रीय टीम में त्रिकोणीय सीरीज में शामिल किया गया. उन्हें टीम में शामिल करने को लेकर लेकर विवाद भी जारी है, हालांकि आईसीसी ने इस पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
COMMENTS