×

VIDEO: शुभमन गिल ने स्लिप में लपका कमाल का कैच, सोशल मीडिया पर हो रही है तारीफ

खेल के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने लंच से पहले तीन विकेट गंवा दिए है. ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन और स्टीव स्मिथ पवेलियन लौट चुके हैं.

Shubman Gill

Shubman Gill (Photo-twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में आमने-सामने है. ऑस्ट्रेलिया ने टीम ने ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतक से शानदार शुरुआत की है. खेल के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के पहले घंटे में दो बड़े विकेट गंवाए. ट्रेविस हेड 163 रन की पारी खेलकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने, वहीं कैमरन ग्रीन सिर्फ छह रन बनाकर आउट हो गए. कैमरन ग्रीन का कैच शुभमन गिल ने स्लिप में लपका. शुभमन गिल के इस कैच की तारीफ हो रही है.

खेल के दूसरे दिन के नौवें ओवर में मोहम्मद शमी गेंदबाजी करने आए थे, ओवर की दूसरी गेंद पर जो पांचवें स्टंप पर थी, शमी ने बल्लेबाज कैमरन ग्रीन को ललचाया. ग्रीन दूर से ही ड्राइव के लिए गए और गेंद बाहरी किनारा लगाकर स्लिप में गई, जहां शुभमन गिल ने शानदार कैच लपका.

सोशल मीडिया पर गिल के कैच की हो रही है तारीफ:

इस मैच की बात करें तो खेल के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने लंच से पहले तीन विकेट गंवा दिए है. ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन और स्टीव स्मिथ पवेलियन लौट चुके हैं. हेड 163 रन और स्टीव स्मिथ 121 रन बनाकर पवेलियन लौटे. हेड का विकेट मोहम्मद सिराज के नाम रहा, वहीं स्टीव स्मिथ शार्दुल ठाकुर का शिकार बने.

trending this week