VIDEO: सूर्य कुमार यादव ने फील्डिंग में दिखाया कमाल, तीन कैच लपका, 'सुपरमैन' की तरह हवा में लगाई छलांग

VIDEO: सूर्य कुमार यादव ने फील्डिंग में दिखाया कमाल, तीन कैच लपका, 'सुपरमैन' की तरह हवा में लगाई छलांग

भारत ने शुभमन गिल के शतक (126 रन) न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 235 रन का लक्ष्य रखा था, हार्दिक पांड्या की धारदार गेंदबाजी (4/16) के आगे न्यूजीलैंड की टीम 12.1 ओवर में 66 रन पर ढेर हो गई.

Updated: February 1, 2023 10:32 PM IST | Edited By: Akhilesh Tripathi
भारत ने तीसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 168 रन से जीत दर्ज कर टी-20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. अहमदाबाद में खेले गए इस मैच में सूर्य कुमार यादव ने फील्डिंग में कमाल दिखाया. सूर्य कुमार यादव ने मैच में तीन कैच लपका. उन्होंने फिन एलन, ग्लेन फिलिप्स और मिशेल सेंटनर का कैच पकड़ा. सूर्या के कैच की जमकर तारीफ हो रही है. फिन एलन का कैच उन्होंने हवा में उड़कर पकड़ा था.

भारत ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 235 रन का लक्ष्य रखा था, भारत की पारी के जवाब में न्यूजीलैंड ने खराब शुरुआत की. पहले ओवर में सूर्य कुमार यादव ने फिन एलन का कैच पकड़ा. फिन एलन ने बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को खड़े-खड़े ड्राइव करने का प्रयास किया, गेंद बाहरी किनारा लगकर दूसरी स्लिप पर खड़े सूर्य कुमार यादव के पास गई और उन्होंने हवा में सुपरमैन की तरह उड़कर इस कैच को लपका.

तीसरे ओवर में सूर्य कुमार यादव ने फिर जलवा दिखाया. हार्दिक पांड्या गेंदबाजी कर रहे थे, ओवर की चौथी गेंद जो बैक ऑफ़ लेंथ थी, जिसे ग्लेन फिलिप्स ने कट करने का प्रयास किया, लेकिन गेंद बल्ले के बाहरी किनारे को छूते हुए दूसरे स्लिप के फ़ील्डर सूर्य कुमार यादव के पास गई. यह गेंद काफी ऊंची थी, सूर्य कुमार यादव ने ऊपर की तरफ कूदते हुए इस कैच को लपक लिया. सूर्य कुमार का पहला और दूसरा कैच लगभग एक जैसा था.

सूर्या ने एक बार फिर नौवें ओवर में अपनी फील्डिंग से कमाल दिखाया. उन्होंने शिवम मावी की गेंद पर बाउंड्री लाइन पर मिशेल सेंटनर का कैच लपका. शिवम मावी ने धीमी गति से बैक ऑफ लेंथ गेंद फेंकी थी, मिशेल सेंटनर ने इसे पुल करने का प्रयास किया और सीमा रेखा से कुछ इंच पहले सूर्य कुमार यादव ने इस कैच को लपका.

सूर्य कुमार यादव ने बल्लेबाजी में भी 13 गेंद में 24 रन की तेजतर्रार पारी खेली थी.

भारत ने शुभमन गिल के शतक (126 रन) न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 235 रन का लक्ष्य रखा था, हार्दिक पांड्या की धारदार गेंदबाजी (4/16) के आगे न्यूजीलैंड की टीम 12.1 ओवर में 66 रन पर ढेर हो गई.

LIVE SCOREBOARD

Advertisement