Advertisement
तेजमिन ब्रिट्स ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में पकड़ा अद्भुत कैच, वीडियो देखकर यकीन नहीं होगा
तेजमिन ब्रिट्स ने मैच में अर्धशतकीय पारी खेली, इसके अलावा उन्होंने चार कैच पकड़े. ब्रिट्स को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया.
साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने इंग्लैंड को मात देकर पहली बार आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है, जहां उसका मुकाबला 26 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से होगा. शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को छह रन से हराया. साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 165 रन का लक्ष्य रखा था, इंग्लैंड की टीम 158 रन ही बना सकी. साउथ अफ्रीका की इस जीत में तेजमिन ब्रिट्स की अहम भूमिका रही, जिन्होंने ना सिर्फ मैच में अर्धशतक जड़ा, बल्कि चार कैच पकड़े. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया.
छठे ओवर में शबनिम इस्माइल की गेंद पर तेजमिन ब्रिट्स ने एलिसा कैप्सी का जो कैच पकड़ा, उसकी सबसे ज्यादा चर्चा की जा रही है. तेजमिन ब्रिट्स ने इस कैच को जमीन से लगभग एक इंच पहले हवा में डाइव लगाते हुए एक हाथ से पकड़ा.
यहां देखें वीडियो:
Player of the Match with an outstanding catch ?♀️
This Tazmin Brits moment could be featured in your @0xFanCraze Crictos Collectible packs! Visit https://t.co/8TpUHbQikC to own iconic moments from the @T20WorldCup. pic.twitter.com/iiDWhBa7av — ICC (@ICC) February 24, 2023
तेजमिन ब्रिट्स ने इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाया, उन्होंने 55 गेंद में 68 रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने छह चौका और दो छक्के लगाए. वहीं फील्डिंग में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार कैच लपके. उन्होंने टॉप के चार बल्लेबाज डेनियल व्यॉट, सोफिया डंकली, एलिसा कैप्सी और नेट सीवर ब्रंट का कैच पकड़ा.
बता दें कि साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के सामने 165 रन का लक्ष्य रखा था, अयाबोंगा खाका के चार विकेट और शबनीम इस्माइल के तीन विकेट की बदौलत इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 158 रन ही बना सकी. अयाबोंगा खाका ने एक ही ओवर में एम्सी जोंस सहित तीन बल्लेबाजों को आउट कर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी. आखिरी ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे. शबनिम इस्माइल ने इस ओवर में सिर्फ छह रन दिए और कप्तान हीथर नाइट (31 रन) का विकेट भी हासिल किया.
COMMENTS