Advertisement
VIDEO: वाशिंगटन सुंदर ने अपनी ही गेंद पर डाइव लगा कर एक हाथ से पकड़ा शानदार कैच
वाशिंगटन सुंदर के ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगा था, मगर इसके बाद सुंदर ने वापसी की और फिन एलन का विकेट लेने के बाद लगातार चार गेंदों पर चैपमैन को चकमा दिया और पांचवीं गेंद में उनका कैच लपककर उन्हें पवेलियन भेजा.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच रांची में खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में वाशिंगटन सुंदर का जलवा देखने को मिला. उन्होंने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर न्यूजीलैंड की खतरनाक हो रही ओपनिंग साझेदारी को ना सिर्फ खत्म किया, बल्कि अपनी गेंद पर एक शानदार कैच भी लपका. उन्होंने अपनी गेंद पर फुल लेंथ डाइव लगा कर एक हाथ से कैच को लपक लिया.
WHAT. A. CATCH ??@Sundarwashi5 dives to his right and takes a stunning catch off his own bowling ?#TeamIndia | #INDvNZ
Live - https://t.co/9Nlw3mU634 #INDvNZ @mastercardindia pic.twitter.com/8BBdFWtuEu — BCCI (@BCCI) January 27, 2023
वाशिंगटन सुंदर के इस ओवर की पहली बॉल पर फिन एलन ने छक्का जड़ा था. मगर ओवर की दूसरी बॉल पर फिन एलन चकमा खा गए. मिड विकेट सीमा रेखा पर सूर्य कुमार यादव ने एलन का कैच पकड़ा. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे मार्क चैपमेन को सुंदर ने लगातार अपनी गेंदों से परेशान किया. चैपमेन ने लगातार चार बॉल डॉट खेली. ओवर की आखिरी बॉल जो ऑफ ब्रेक थी, उसे चैपमेन ने सामने पैर निकालकर रोकने का प्रयास किया. मगर गेंद बॉलर सुंदर के दाहिने तरफ़ हवा में गई और उन्होंने फुल लेंथ डाइव लगा कर सुंदर ने एक हाथ से इस कैच को लपक लिया.
वाशिंगटन सुंदर का यह कैच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग सूर्य कुमार यादव के इस कैच को अद्भुत बता रहे हैं.
Outstanding catch ?
— Rohit Yadav (@RohitYa07905280) January 27, 2023
Sundar Sundar Ati sundar
— vikas yadav (@vikas_yadav25) January 27, 2023
COMMENTS