Advertisement

VIDEO: वाशिंगटन सुंदर ने अपनी ही गेंद पर डाइव लगा कर एक हाथ से पकड़ा शानदार कैच

VIDEO: वाशिंगटन सुंदर ने अपनी ही गेंद पर डाइव लगा कर एक हाथ से पकड़ा शानदार कैच

वाशिंगटन सुंदर के ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगा था, मगर इसके बाद सुंदर ने वापसी की और फिन एलन का विकेट लेने के बाद लगातार चार गेंदों पर चैपमैन को चकमा दिया और पांचवीं गेंद में उनका कैच लपककर उन्हें पवेलियन भेजा.

Updated: January 27, 2023 8:22 PM IST | Edited By: Akhilesh Tripathi
भारत और न्यूजीलैंड के बीच रांची में खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में वाशिंगटन सुंदर का जलवा देखने को मिला. उन्होंने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर न्यूजीलैंड की खतरनाक हो रही ओपनिंग साझेदारी को ना सिर्फ खत्म किया, बल्कि अपनी गेंद पर एक शानदार कैच भी लपका. उन्होंने अपनी गेंद पर फुल लेंथ डाइव लगा कर एक हाथ से कैच को लपक लिया.

वाशिंगटन सुंदर के इस ओवर की पहली बॉल पर फिन एलन ने छक्का जड़ा था. मगर  ओवर की दूसरी बॉल पर फिन एलन चकमा खा गए. मिड विकेट सीमा रेखा पर सूर्य कुमार यादव ने एलन का कैच पकड़ा. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे मार्क चैपमेन को सुंदर ने लगातार अपनी गेंदों से परेशान किया. चैपमेन ने लगातार चार बॉल डॉट खेली. ओवर की आखिरी बॉल जो ऑफ ब्रेक थी, उसे चैपमेन ने सामने पैर निकालकर रोकने का प्रयास किया. मगर गेंद बॉलर सुंदर के दाहिने तरफ़ हवा में गई और उन्होंने फुल लेंथ डाइव लगा कर सुंदर ने एक हाथ से इस कैच को लपक लिया.

वाशिंगटन सुंदर का यह कैच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग सूर्य कुमार यादव के इस कैच को अद्भुत बता रहे हैं.

Advertisement
Advertisement