Virat Kohli ने इंटर-स्क्वाड मैच में की इन-स्विंग गेंदबाजी, असमंजस में दिखे बल्लेबाज KL Rahul
क्या टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान भी Virat Kohli गेंदबाजी करते आएंगे नजर ?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship 2021) के फाइनल में क्या भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) गेंदबाजी करते हुए भी नजर आ सकते हैं.विराट कोहली ने इस महामुकाबले से पहले इंटर स्क्वाड मैच (Team India Intra-Squad Match) के दौरान इन-स्विंग गेंदबाजी की जमकर प्रैक्टिस की.बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से विराट की गेंदबाजी क वीडियो फैन्स के साथ शेयर किया। विराट की शानदार इन-स्विंग को देखते हुए ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वो न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजी करते भी नजर आ सकते हैं।
विराट ने इस दौरान केएल राहुल को गेंदबाजी की। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 से 22 जून के बीच खेला जाना है.भारत को इस मुकाबले से पहले कोई प्रैक्टिस मैच नहीं मिला है.ऐसे में इंट्रा-स्क्वाड मैच भारतीय टीम के क्रिकेटर्स के बीच ही हो रहा है.एक टीम की कमान विराट कोहली के पास है तो दूसरी टीम की जिम्मेदारी केएल राहुल को दी गई है.इस मैच के दौरान विराट कोहली ने जमकर गेंदबाजी की।How many of you guessed it right?#TeamIndia pic.twitter.com/7uXkaYaZ3g
— BCCI (@BCCI) June 12, 2021
मैच के दौरान रिषभ पंत ने 94 गेंदों पर 94 गेंदों पर 121 रनों की नाबाद पारी खेली.शुबमन गिल ने भी 84 रनों का योगदान दिया.Highlights from Day 2 of the intra-squad match simulation here in Southampton 🔥#TeamIndia pic.twitter.com/Tm6RrQ4nnd
— BCCI (@BCCI) June 13, 2021
Also Read
- ईशान का नाम लेकर टीम इंडिया की बैटिंग को गंभीर ने दी बड़ी सलाह
- भारतीय पुरुष टीम ने दी महिला अंडर-19 टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनने की बधाई, साव का मेसेज हुआ वायरल
- IND vs NZ: 6 गेंद, 6 रन, फिर भी आफत में जान, आखिरी ओवर में कैसे पार लगी भारत की नाव
- रोमांचक मुकाबले में जीता भारत, मगर कप्तान हार्दिक पांड्या हुए नाराज, बताई वजह
- IND VS NZ 2nd T20: रोमांचक मैच में आखिरी ओवर में जीता भारत, सीरीज में की बराबरी
COMMENTS