IPL 2022: दूसरे क्वॉलिफायर में नहीं चला विराट कोहली का बल्ला, खुशी से झूम उठे राजस्थान के फैन
विराट कोहली से इस बड़े मैच में बड़े प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन पूर्व कप्तान सिर्फ रात रन बनाकर आउट हो गए।
विराट कोहली (Virat Kohli) आउट। यही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के फैंस नहीं चाहते थे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ अहम मुकाबले में वह सिर्फ सात रन बनाकर आउट हो गए। मुकाबला बड़ा था और टीम को अपने इस पूर्व कप्तान से बड़ी पारी की उम्मीद थी। लेकिन कोहली उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए।
पारी के दूसरे ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान को सस्ते में पविलियन भेज दिया। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए यह बड़ा विकेट था। कृष्णा, जो गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ पहले क्वॉलिफायर में आखिरी ओवरों में लगातार तीन सिक्स खाने के बाद हताश थे, को वाकई बड़ी राहत मिली होगी।
A huge early success with the ball for @rajasthanroyals! ? ?@prasidh43 strikes as captain @IamSanjuSamson takes the catch. ? ?#RCB lose Virat Kohli.
Follow the match ▶️ https://t.co/orwLrIaXo3 #TATAIPL | #RRvRCB pic.twitter.com/ocA84wqLnG
— IndianPremierLeague (@IPL) May 27, 2022
राजस्थान का दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज लगातार 140 की स्पीड से गेंदबाजी कर रहा है और लग रहा है कि अपनी लय हासिल कर चुका है। कोहली ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर अच्छा जजमेंट दिखा रहे थे। लेकिन यहां वह चूके। टप्पा पड़ने के बाद गेंद ने अपनी लाइन कायम रखी। कोहली फ्लो के साथ गेंद के पीछे गए। और यहीं वह चूक गए। गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और विकेटकीपर संजू सैमसन ने कोई चूक नहीं की। रफ्तार और उछाल का मेल, विराट कोहली को चकमा देने के लिए काफी था। कोहली सिर्फ सात रन बनाकर आउट।
COMMENTS