Advertisement

विराट कोहली के गेंदबाजी करने पर अश्विन ने ली चुटकी, कहा 'गेंदबाजों को सिखा रहा था'

विराट कोहली के गेंदबाजी करने पर अश्विन ने ली चुटकी, कहा 'गेंदबाजों को सिखा रहा था'

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान गेंदबाजी कराई थी।

Updated: November 30, 2018 5:42 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गेंदबाजी का जिम्मेदारी संभाली। कोहली ओवर के दौरान गेंदबाजी करने आए और पहली गेंद पर एक विकेट का मौका भी बनाया।

तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद मीडिया के सामने आए स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन  से जब कप्तान की गेंदबाजी की बारे में पूछा गया तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, "मुझे लगता है वो गेंदबाजों के सबक सिखा रहा था कि कहां गेंदबाजी करनी है।"

हालांकि बाद में अश्विन ने कोहली के गेंदबाजी करने की असली वजह बताई। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि वो केवल एक-दो ओर डालना चाहता था क्योंकि गेंदबाज काफी थक गए थे। और इससे पहले कि दूसरी गेंद ली जाय।" सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर कोहली ने गेंद को स्विंग भी कराया। जिसके बाद दर्शक काफी उत्साहित हो गए।

Well look who had a bowl at the SCG today! An amused Ravi Ashwin talks us through his skipper's spell #CAXIvIND pic.twitter.com/Whtx7S9GSq

— cricket.com.au (@cricketcomau) November 30, 2018

कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है लेकिन वनडे और टी20 में वो 4-4 विकेट ले चुके हैं। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए इंडियन प्रीमियर लीग मे 44 पारियों में उन्होंने 8 विकेट लिए हैं।
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement