Advertisement
कोहली को बड़ी पारी खेलने से रोका, ड्रॉप कैच पर दिया आउट?
भारतीय कप्तान पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में 123 रन बनाकर आउट हुए।
लगातार शतकों का अंबार लगा रहे विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में भी शानदार सैंकड़ा जड़ा। विराट कोहली को मैच के तीसरे दिन पैट कमिंस की गेंद पर आउट करार दिया गया। 123 रन की पारी खेलने वाले कोहली को कैच आउट दिया गया जिसको लेकर विवाद खड़ा होता दिख रहा है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे टेस्ट में कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 25वां शतक जड़ा। उन्होंने 257 गेंद का सामना कर 13 चौके और एक छक्के की मदद से 123 रन की पारी खेली।
कोहली का कैच पीटर हैंड्सकॉम्ब ने पकड़ा जिसको लेकर काफी बातें हो रही है। रिप्ले में देखने पर ऐसा लग रहा था कि गेंद जमीन को छू रही है। कोहली ने कमिंस की गेंद पर एक लूज ड्राइव किया जो दूसरी स्लिप में खड़े हैंड्सकॉम्ब के पास चली गई।
फील्ड अंपायर ने कोहली को आउट करार दिया जिसके बाद मामला थर्ड अंपायर के पास पहुंचा। कैच का रिप्ले देखने के बाद ऐसा लग रहा था गेंद हैंड्सकॉम्ब के हाथ में जाने से पहले जमीन में टप्पा खा चुकी थी।
OUT or NOT OUT? King #Kohli departs for a magnificent 123. #AUSvIND https://t.co/oAKdXyg0yK pic.twitter.com/bdo6HQT9WX
— Telegraph Sport (@telegraph_sport) December 16, 2018
विराट कोहली को आउट दिए जाने के बाद सोशल मीडिया पर काफी बातें की जा रही है। कोहली नॉट आउट थे या फिर आउट इसको लेकर सभी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
COMMENTS