Advertisement
VIDEO: विराट कोहली ने हवा में लगाई छलांग, पकड़ा अदभुत कैच
भारतीय कप्तान कोहली ने स्लिप पर पीटर हैंड्सकॉम्ब का बेहतरीन कैच पकड़ा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अब तक टेस्ट क्रिकेट के नंबर एक बल्लेबाज विराट कोहली का वो रूप देखने को नहीं मिला है जिसके लिए वो जाने जाते हैं। एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में कोहली केवल 37 रन ही बना पाए थे। लेकिन जहां उनका बल्ला खामोश है तो वो अपनी तेज तर्रार फील्डिंग से मैदान में अपनी मौजूदगी जता रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में चल रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन कोहली की इसी शानदार फील्डिंग का नमूना देखने को मिला।
कोहली की फुर्तीली फील्डिंग के चलते भारत ने तीसरे सेशन की शुरुआत विकेट के साथ की। टी ब्रेक के ठीक बाद 55वें ओवर में इशांत की पहली गेंद पर हैंड्सकॉम्ब ने बल्ले के ऊपरी किनारे के बेहद खराब शॉट लगाया। गेंद सीधा दूसरी स्लिप की तरफ गई और वहां मौजूद कोहली ने फुर्ती दिखाते हुए एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा। स्लिप के ऊपर से शॉट लगाने की कोशिश कर रहे हैंड्सकॉम्ब को 7 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा।
Whattt a catch by Kohli #AUSvIND pic.twitter.com/WOzithcB2a
— Pranjul Sharma (@Pranjultweet) December 14, 2018
तीसरे सेशन की शुरुआत में ही हैंड्सकॉम्ब के आउट होने से टीम इंडिया की स्थिति और मजबूत हुई, वहीं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ा। पर्थ टेस्ट का पहला सेशन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा था, वहीं लंच के बाद टीम इंडिया ने अच्छी वापसी की। टी तक भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के तीन बड़े विकेट (एरोन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा) गिरा दिए थे।
COMMENTS