WBBL 2021: मंधाना की धमाकेदार पारी से सिडनी थंडर की जीत; शेफाली शर्मा असफल रहीं
भारत की सलामी बल्लेबाज मंधाना ने सिडनी थंडर्स के लिए खेलते हुए 39 गेंदो पर 45 रनों की मैचविनिंग पारी खेली।
टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की उप कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की 45 रन की शानदार पारी से मौजूदा चैंपियन सिडनी थंडर ने महिला बिग बैश लीग (WBBL 2021) में रविवार को सिडनी सिक्सर्स को छह विकेट से हराया।भारत की सलामी बल्लेबाज मंधाना अर्धशतक पूरा करने से चूक गई लेकिन उन्होंने 39 गेंद की पारी में छह चौके लगाए। उन्होंने कोरिन्ने हॉल (19) के साथ तीसरे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी कर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया।भारतीय हरफनमौला दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने चौका लगाकर 28 गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी। दीप्ति ने चार ओवर में सिर्फ 19 रन दिये। उन्हें हालांकि कोई सफलता नहीं मिली।सिडनी सिक्सर्स का प्रतिनिधित्व कर रही भारत की बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव (Radha Yadav) फील्डिंग के दौरान चोटिल होने के कारण गेंदबाजी नहीं कर सकीं तो वहीं आक्रामक सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shefali Verma) 14 गेंद में आठ रन बनाकर दीप्ति की शानदार थ्रो पर रन आउट हो गई।सिक्सर्स की कप्तान एलिसे पैरी (Ellyse Perry) ने 40 गेंद में नाबाद 40 रन की पारी खेल टीम का स्कोर को छह विकेट पर 94 रन तक पहुंचाया।दूसरे मैच में अनुभवी भारतीय स्पिनर पूनम यादव ने 3.2 ओवर में बिना किसी सफलता के 19 रन दिये। उनकी टीम ब्रिसबेन हिट्स को एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
Also Read
- ICC Rankings: दीप्ति शर्मा टी-20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंची, राजेश्वरी गायकवाड़ ने भी लगाई छलांग
- INDW vs ENGW: भारत की बेटियों ने रचा दिया इतिहास, तस्वीरों में देखें यंग बिग्रेड का कमाल
- INDW vs ENGW: भारत की बेटियों ने रचा दिया इतिहास, तस्वीरों में देखें यंग बिग्रेड का कमाल
- U-19 World Cup: वर्ल्ड चैंपियन बनने से बस 1 कदम दूर टीम इंडिया, सामने है इंग्लैंड
- आईसीसी की साल 2022 की महिला वनडे टीम में भारत के तीन खिलाड़ियों को मिली जगह
COMMENTS