×

Ajinkya Rahane के टिप्स से सीखा, इंग्लैंड के लिए मानसिक रूप से तैयार: Harmanpreet Kaur

इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय महिला टीम बुधवार से एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी.

हरमनप्रीत कौर @BCCITwitter

भारत और इंग्लैंड की महिला टीमें सीरीज का एकमात्र टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार हैं. इस मैच से पहले टीम की उपकप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने कहा कि वह और उनकी टीम 7 साल में पहला टेस्ट खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने कहा कि खासतौर से तब, जब पुरुष टीम के टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने टीम को कई उपयोगी टिप्स दिए हैं. इसके बाद टीम तैयार है. दोनों टीमें बुधवार से ब्रिस्टल में यह एकमात्र टेस्ट मैच खेलने उतरेंगी.

भारतीय महिला टीम का यह पूर्ण दौरा है, जिसमें टीम टेस्ट मैच से शुरुआत करेगी और इसके बाद वह मेजबान देश के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज भी खेलेगी. हरमनप्रीत कौर ने सोमवार को आयोजित हुई ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैंने लाल गेंद से काफी क्रिकेट नहीं खेला है. मैंने सिर्फ दो टेस्ट खेले हैं. इस बार हमें अजिंक्य रहाणे से बात करने का मौका मिला, हमने उनकी बातें सुनकर समझा कि लंबे प्रारूप में कैसे बल्लेबाजी करनी है, हम मानसिक रूप से तैयार हैं.’

हरमनप्रीत सीमित ओवरों के प्रारूप की सफल बल्लेबाज हैं और अब वह पारंपरिक प्रारूप में अपनी छाप छोड़ना चाहती हैं. उन्होंने कहा, ‘हम नेट पर भी सही मानसिकता के साथ उतरने का प्रयास करते हैं. जब आप खुश होते हो तो आप अच्छा क्रिकेट खेलते हो. हम अपने मजबूत पक्षों के अनुसार खेलने का प्रयास करते हैं.’

इस बल्लेबाज ने कहा, ‘हमने रहाणे के साथ बात की, वह काफी अनुभवी हैं, हमने उनसे बात करने का मौका मिला और हमने ऐसा किया.’ रहाणे के साथ बातचीत के बारे में विस्तार से बताते हुए हरमनप्रीत ने कहा, ‘रहाणे के पास इतना अधिक अनुभव है, जो उन्होंने हमारे साथ बांटा, हमें टिप्स दिए कि कैसे बल्लेबाजी करनी हैं, बल्लेबाजी करते हुए क्या रवैया अपनाना है क्योंकि यह लंबा प्रारूप है और अपनी पारी को टुकड़ों में कैसे बांटा जाए यह अहम है.’

युवा स्टार बल्लेबाज शेफाली वर्मा के टेस्ट पदार्पण की संभावना पर हरमनप्रीत ने कहा कि टीम प्रबंधन को उसके खेल से छेड़छाड़ पसंद नहीं है. उन्होंने कहा, ‘शेफाली ऐसी खिलाड़ी है, जिसे हम हमेशा खिलाना चाहते हैं, वह ऐसी खिलाड़ी है जो विरोधी पर दबदबा बना सकती है.’ भारतीय उपकप्तान ने कहा, ‘हमने कभी उसके खेल से छेड़छाड़ की कोशिश नहीं की क्योंकि वह स्वाभाविक खिलाड़ी है, उसके साथ तकनीक या रणनीति के बारे में काफी अधिक बात करना अच्छा विचार नहीं है.’

trending this week