'चोकर्स' नहीं है टीम इंडिया, अगले 2 सालों में फिर जीतेंगे ICC ट्रॉफी: Suresh Raina
सुरेश रैना ने उम्मीद जताई कि अगले 2 साल के भीतर भारत एक और ICC खिताब अपने नाम करेगा. भारत को चोकर्स नहीं कहना चाहिए क्योंकि...
हाल के कुछ सालों में आईसीसी टूर्नामेंट्स (Team India in ICC Events) में भारतीय टीम नॉक आउट स्टेज में आकर बाहर हो रही है. 2013 में चैंपियन्स ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) का खिताब जीतने के बाद से ही भारतीय टीम अभी तक अपने अगले आईसीसी खिताब का इंतजार कर रही है. बीते 7-8 सालों में नॉक आउट स्टेज में आकर हार जाने से क्रिकेट फैन्स उसे क्रिकेट का नया 'चोकर्स' (Chokers in Cricket) बुलाने लगे हैं. हालांकि पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ऐसा कतई नहीं मानते और उन्होंने फैन्स से भी टीम इंडिया का सम्मान करने को कहा है.सुरेश रैना ने कहा, 'देखिए, हम कोई चोकर्स नहीं हैं क्योंकि हमने तीन वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किए हैं. हमने 1983 वर्ल्ड कप, 2007 टी20 वर्ल्ड कप और इसके बाद 2011 में 50 ओवर का वर्ल्ड कप अपने नाम किया है. हमें यह समझना चाहिए कि खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं. तीन वर्ल्ड कप जीतने वालों को मैं नहीं समझता कि चोकर्स कहना चाहिए.'इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके सुरेश रैना फिलहार आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के लिए खेल रहे हैं. न्यूज 24 स्पोर्ट्स से बात करते हुए इस हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, 'हमें उन्हें कुछ और समय देना चाहिए. वे अच्छा कर रहे हैं और (Virat Kohli) विराट (कोहली) में वह क्षमता है, जो किसी भी वक्त पूरे खेल को बदल सकते हैं. हमें इस टीम के नए स्टाइल का सम्मान करना चाहिए. लेकिन मैं मानता हूं कि अगले 12 से 16 महीने में एक आईसीसी खिताब फिर से भारत आने वाला है.'इस मौके पर रैना ने भारतीय टीम की आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हार पर भी बात की. उन्होंने कहा, 'भारत को अपनी खराब बैटिंग के चलते इसकी कीमत चुकानी पड़ी. लोग कहते हैं कि यह परिस्थितियों के चलते ऐसा हुआ. लेकिन मैं समझता हूं कि भारत की बैटिंग में कुछ कमी थी. बड़े बल्लेबाजों को जिम्मेदारी लेते हुए बड़ी साझेदारी निभानी चाहिए थी.
Also Read
- वाशिंगटन सुंदर का अर्धशतक गया बेकार, पहले T20I में न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रनों से हराया
- VIDEO: वाइफ साक्षी के साथ IND vs NZ पहला T20 देखने स्टेडियम पहुंचे धोनी
- Video: टीम इंडिया में वापसी की खबर से क्यों डर गए थे पृथ्वी शॉ, अब हुआ खुलासा
- IND vs AUS: जैसे ही कोहली ही बल्लेबाजी करने आएं... जेसन गिलेस्पी ने दी ऑस्ट्रेलियाई टीम को सलाह
- क्यों लगातार हो रही है सरफराज की अनदेखी, BCCI सिलेक्टर ने दिया जवाब
COMMENTS