×

IPL 2023 Final- चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल फाइनल के लिए बेहतर तैयार: फ्लेमिंग

चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने आईपीएल 2023 के फाइनल से पहले कहा है कि उनकी टीम इस मुकाबले के लिए बेहतर तैयार है. फ्लेमिंग ने कहा कि टीम का फाइनल में जीतने का रिकॉर्ड 50 पर्सेंट हैं.

fleming 1280x720

stephen fleming says their team is better prepared for final.

अहमदाबाद: चेन्नई सुपरकिंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने शनिवार को कहा कि उनकी टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ रविवार को यहां होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल के लिए पूर्व की तुलना में बेहतर तैयार है.

उन्होंने कहा कि उनकी टीम किसी भी परिस्थिति में खेलने के लिए तैयार रहेगी तथा अतीत में उन्होंने परिस्थितियों और पिचों का आकलन करने में गलती की थी. रविवार को फाइनल के दिन बारिश की संभावना जताई गई है.

फ्लेमिंग ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘हमने चेन्नई के लिए खुद को इतनी अच्छी तरह से तैयार किया कि कुछ अवसरों पर हमें विरोधी टीम के मैदानों पर जूझना पड़ा. इसलिए फाइनल में थोड़ी चुनौती होगी लेकिन फाइनल में जीत दर्ज करने का हमारा रिकॉर्ड 50 प्रतिशत है.’

उन्होंने कहा, ‘हमें फाइनल में किस तरह की परिस्थितियां मिलेंगी हम इसको लेकर चिंतित नहीं हैं. दो पिच में से किसी एक का चयन किया जाएगा लेकिन हम चिंतित नहीं हैं. हम अतीत की तुलना में इस बार फाइनल के लिए बेहतर तैयार हैं.’

इस बीच गुजरात टाइटंस के टीम निदेशक विक्रम सोलंकी ने कहा कि घरेलू परिस्थितियों की अच्छी समझ होने से उनकी टीम को फायदा मिलेगा.

सोलंकी ने कहा, ‘हमने यहां कई मैच खेले हैं और इस मामले में हम निश्चित तौर पर बेहतर स्थिति में है. हमने पिछले साल यहां फाइनल खेला था और बड़े मैचों में सफल रहे हैं.’

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अभी तक आईपीएल में कुल चार बार भिड़ंत हुई है. इसमें से तीन बार जीत गुजरात के हाथ लगी है. लेकिन आईपीएल 2023 के पहले क्वॉलिफायर में जब दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ तो महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली टीम ने गुजरात को हराकर रिकॉर्ड 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई. गुजरात ने इसके बाद दूसरे क़्वॉलिफायर में पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस को 62 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया.

गुजरात की टीम लीग स्टेज में टॉप पर रही थी. उसने 14 में से 10 मैच जीते थे. वहीं चेन्नई ने 17 अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह बनाई थी. गुजरात की टीम चोटी पर रही थी और चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे स्थान पर रही थी.

मैच की बात करें तो गुजरात को इस मैदान पर खेलने का अधिक अनुभव है. यह उसका होम ग्राउंड है. और उसके सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल तो इस विकेट पर धमाकेदार खेल दिखा रहे हैं. उन्होंने पिछले मैच में भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार सेंचुरी बनाई थी.

 

trending this week