'मेरे कार्यकाल में भारत ने दो बार एशिया कप जीता', द्रविड़ पर चर्चा करते हुए क्या बोले रवि शास्त्री
रवि शास्त्री ने कहा कि मेरे कार्यकाल में दो बार एशिया जीता लेकिन उसकी बात कोई नहीं करता. वर्ल्ड कप जीतने के लिए आपको इन सबके साथ-साथ किस्मत की भी जरूरत होती है.
नई दिल्ली: रवि शास्त्री की कोचिंग में भारतीय टीम ने कभी भी कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है लेकिन इसके इतर उनके नाम कई उपलब्धियां हैं. शास्त्री की कोचिंग में भारत ने लगातार दो बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतीं. इसे भारतीय क्रिकेट की सबसे बड़ी सफलताओं में गिना जाता है. भारतीय टीम ने इसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई. वहां उसे न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. शास्त्री के बाद राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का मुख्य कोच बनाया गया. शास्त्री करीब साढ़े चार तक भारत के कोच रहे उसके बाद नवंबर 2021 से द्रविड़ टीम के मुख्य कोच हैं.
द्रविड़ के कार्यकाल पर टिप्पणी करते हुए शास्त्री ने फैंस से अनुरोध किया कि उन्हें ज्यादा वक्त दिया जाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि द्रविड़ को कई साल तक नैशनल क्रिकेट अकादमी और इंडिया ए के कोच रूप में काम करने का फायदा होगा.
रवि शास्त्री ने स्पोर्ट्स तक के साथ बातचीत में कहा, 'इसमें समय लगता है. मुझे भी समय लगा था और उन्हें भी समय लगेगा. लेकिन राहुल को एक फायदा है कि वह एनसीए में काम कर चुके हैं, वह इंडिया ए टीम के साथ काम कर चुके हैं और अब वह यहां हैं. उन्हें मौजूदा क्रिकेटर्स और सिस्टम के साथ काम करने का अनुभव है. उन्हें थोड़ा समय दीजिए.'
भारत के ट्रॉफियां नहीं जीत पाने के बारे में शास्त्री ने कहा कि भारतीय टीम ने उनके कार्यकाल में दो बार एशिया कप ( 2016 और 2018) जीता. लेकिन इसे कोई याद नहीं रखता. शास्री का कहना है कि बड़े टूर्नमेंट जीतने के लिए आपको किस्मत के साथ की जरूरत होती है.
उन्होंने कहा, 'हमारे देश में, लोगों की यादाश्त बहुत कम समय के लिए होती है. अगर आप जीत गए तो आप जीत गए. मेरे कार्यकामल में हमने दो बार एशिया कप जीता लेकिन कोई इसे याद नहीं रखता. क्या किसी ने एशिया कप का नाम लिया? हमने यह दो बार जीता. लेकिन कोई इस बारे में बात नहीं करता. लेकिन जब हम एशिया कप हारते हैं, तब टूर्नमेंट्स को लेकर बात होने लगती है. क्यों? इसी वजह से मैं कह रहा हूं, प्रयास जारी रहना चाहिए.'
पूर्व भारतीय कोच ने कहा, 'हर कोई जीतना चाहता है लेकिन जरूरी है कि आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें. और देखें कि क्या होता है. कई बार आप अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं खेलते हैं लेकिन फिर भी मैच जीत जाते हैं लेकिन वर्ल्ड कप जीतने के लिए आपको बहुत लकी होने की जरूरत है. बहुत कम टीमें अच्छा नहीं खेलने के बाद भी वर्ल्ड कप जीतती हैं. ऐसा बहुत ही कम होता है.'
भारतीय टीम के मुख्य कोच के रूप में द्रविड़ का कार्यकाल 2023 वर्ल्ड कप के बाद समाप्त हो रहा है. 50 ओवर का यह वर्ल्ड कप इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में ही खेला जाएगा. इससे पहले भारत को सात जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है.
COMMENTS