×

'यह तो साफ है कि हम क्यों हारे...', एलिमिनेट होने के बाद KL राहुल ने किस पर फोड़ा हार का ठीकरा

केएल राहुल ने कहा कि उनकी टीम ने बहुत खराब फील्डिंग की। खुद राहुल ने भी इस मैच में एक कैच छोड़ा।

kl rahul @IPL

नई-नवेली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) का इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2022 में सफर समाप्त हो गया है। टीम को बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डंस (Eden Gardens) मैदान पर खेले गए मुकाबले में उसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के हाथों 14 रन से हार का सामना करना पड़ा। 208 रन के टारगेट का पीछा करते हुए टीम 193 रन बनाए। मैच के बाद राहुल ने हार का ठीकरा खराब फील्डिंग को ठहराया। इसके साथ ही उन्होंने शानदार सेंचुरी लगाने वाले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी रजत पाटीदार की भी तारीफ की।

राहुल ने मैच प्रजेंटेशन के दौरान कहा, ‘यह तो साफ है कि हम मैच क्यों नहीं जीते। इसकी वजह हमारी खराब फील्डिंग रही। इसके साथ ही रजत पाटीदार की पारी ने भी अंतर पैदा किया। जब टॉप ऑर्डर का कोई बल्लेबाज रन बनाता है तो टीम जीतती है।’

राहुल ने कहा, ‘यह मोहसिन का पहला सीजन है और यह जरूरी है कि वह इससे आत्मविश्वास हासिल करें और वापस जाकर कड़ी मेहनत करे। वह अगले सीजन में और रफ्तार के साथ गेंदबाजी करेगा।’

रजत पाटीदार ने 108 रन की तेज तर्रार पारी खेली और अपनी टीम को 207 तक पहुंचाया। लखनऊ की टीम 19वें ओवर में तब तक मुकाबले में थी जब तक राहुल क्रीज पर थे। लखनऊ के कप्तान ने 79 (58) रन बनाए। राहुल 19वें ओवर में जोश हेजलवुड का शिकार बने और यहीं मैच लखनऊ के हाथ से निकल गया।

राहुल ने कहा, ‘यह नई फ्रैंचाइजी है। हमने कई गलतियां कीं लेकिन हमें उनसे सीखते हुए मजबूत वापसी करनी होगी। हमारी टीम युवा है। 25 साल से कम उम्र के खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। मोहसिन खान ने दिखाया कि वह कितने अच्छे खिलाड़ी हैं और अपने हुनर को कितनी अच्छी तरह प्रदर्शित कर सकते हैं।’

लखनऊ सुपर जायंट्स ने कुल चार कैच छोड़े। इसमें तीन तो शतक बनाने वाले रजत पाटीदार के थे। खुद केएल राहुल ने भी दिनेश कार्तिक को एक जीवनदान दिया।

trending this week