IND vs AUS: क्या होगा केएल राहुल का, कोच राहुल द्रविड़ ने साफ कर दीं सभी अटकलें
KL Rahul के सिलेक्शन को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. कई पूर्व क्रिकेटर भी टीम में उनकी जगह को लेकर संतुष्ट नजर नहीं आ रहे. राहुल का बल्ला शांत है और लगातार शांत है. टेस्ट क्रिकेट में उनके आंकड़े भी टीम में उनकी जगह के दावे को मजबूत नहीं करते. इस बीच कोच राहुल द्रविड़ ने भी केएल राहुल को लेकर बड़ा बयान दिया है.
नई दिल्ली: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज भारत के ही पास रहेगी. भारत ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर इस ट्रॉफी पर कब्जा बरकरार रखा है. चार मैचों की सीरीज में भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. इस जीत के साथ ही भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को और मजबूत कर लिया है. रविवार को मैच के तीसरे दिन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत ने पहले सेशन में नौ विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 113 रन पर समेट दिया. इसके बाद जीत के लिए जरूरी 115 रन का लक्ष्य चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत ने हालांकि जीत हासिल कर ली लेकिन केएल राहुल का फॉर्म एक बार फिर चर्चा में रहा. भारतीय सलामी बल्लेबाज मैच की दूसरी पारी में सिर्फ एक रन ही बना पाया. मैच के बाद टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने खुलकर अपनी राय रखी है.
दूसरी पारी में बनाया सिर्फ एक रन
राहुल इस खराब फॉर्म के बाद जानकारों और फैंस के निशाने पर हैं. दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन राहुल नाथन लायन का शिकार बने. राहुल ने लायन की गेंद को फ्लिक करना चाहा. वह दुर्भाग्यशाली रहे कि गेंद फॉरवर्ड शॉर्ट लेग फील्डर के पैड से लगकर उछल गई और विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने आसान सा कैच लपक किया.
सपॉर्ट करता रहेगा टीम प्रबंधन
मैच के बाद जब द्रविड़ से केएल राहुल के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि टीम प्रबंधन उन्हें सपॉर्ट करता रहेगा. राहुल ने आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्टस में मयंती लैंगर के सवाल के जवाब में कहा यह बात कही. द्रविड़ ने कहा, 'हमें केएल राहुल पर पूरा भरोसा है. ऐसा सबके साथ होता है. जिस दौर से वह गुजरे हैं उससे सभी बल्लेबाज गुजरते हैं. हम उसका सपॉर्ट करते रहेंगे.'
द्रविड़ ने दिया साथ
द्रविड़ ने कहा कि विदेशी दौरों पर राहुल का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है. हर बल्लेबाज खराब दौर से गुजरता है और हमने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को इस वक्त से गुजरते देखा है. टीम इंडिया के मुख्य कोच ने कहा, 'केएल ने साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड में भी हमारे लिए रन बनाए हैं. अगर आप देखें तो विदेशी धरती पर वह हमारे सबसे कामयाब ओपनर्स में हैं. हम उन्हें सपॉर्ट करते रहेंगे.'
पूर्व क्रिकेटर उठाते हैं सवाल
केएल राहुल काफी समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद तो राहुल को टीम से बाहर करने तक की बात कर चुके हैं. गौतम गंभीर जैसे पूर्व सलामी बल्लेबाज ने भी राहुल को लेकर टीम प्रबंधन को विचार करने की सलाह दी है.
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 263 रन बनाए थे. भारत ने इसके जवाब में 262 रन का स्कोर बनाया था. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन एक विकेट पर 61 रन बनाकर दिन का मजबूत अंत किया था. दूसरे दिन भी उसकी शुरुआत अच्छी हुई थी. लेकिन एक बार रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की फिरकी घूमनी शुरू हुई तो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उसमें फंसते ही चले गए. दूसरी पारी अश्विन ने तीन और प्लेयर ऑफ द मैच रहे रविंद्र जडेजा ने सात विकेट लिए. जडेजा के नाम टेस्ट में कुल 10 विकेट रहे.
COMMENTS