Advertisement

'हम तो ऐसे ही खेलेंगे...', भारत के खिलाफ दमदार जीत के बाद बेयरस्टो ने भरी हुंकार

'हम तो ऐसे ही खेलेंगे...', भारत के खिलाफ दमदार जीत के बाद बेयरस्टो ने भरी हुंकार

इंग्लैंड के मिडल-ऑर्डर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने साफ किया कि उनका इरादा सकारात्मक क्रिकेट खेलने का है। इंग्लैंड ने पिछले महीने न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में 3-0 से मात दी। न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम ने लगातार तीन टेस्ट मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी।

Updated: July 5, 2022 5:15 PM IST | Edited By: Bharat Malhotra
इंग्लैंड के मिडल-ऑर्डर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने साफ किया कि उनका इरादा सकारात्मक क्रिकेट खेलने का है। इंग्लैंड ने पिछले महीने न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में 3-0 से मात दी। न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम ने लगातार तीन टेस्ट मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी।

इंग्लैंड ने एजबेस्टन टेस्ट मैच में भारत को सात विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड के सामने चौथी पारी में 378 रन का लक्ष्य था जिसे उसने जॉनी बेयरस्टो और जो रूट की सेंचुरी की मदद से आसानी से हासिल कर लिया। इसके साथ ही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर हो गई। इंग्लैंड के बल्लेबाज बेयरस्टो ने दोनों पारियों में सेंचुरी लगाई और वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

बेयरस्टो ने मैच के बाद कहा, 'यह हमारे लिए बहुत शानदार लम्हा है। पिछला महीना भी शानदार था। हम टीम के साथी खिलाड़ियों के चेहरे पर मुस्कान देख सकते हैं।' भारत के इस इंग्लैंड दौरे के लिए बायो-बबल की शर्तें नहीं हैं। और शायद इसका फायदा इंग्लैंड को मिल रहा है। इस स्टार बल्लेबाज ने कहा, 'मैं एक बार फिर अपने बेसिक्स पर गया। मैं बबल और रूम में बैठकर कंप्यूटर पर गेम्स खेलने का बड़ा फैन नहीं हूं। लेकिन अब सब अच्छा लग रहा है।'

इंग्लैंड को आखिरी दिन जीत के लिए 119 रन की दरकार थी। इसके टिकट बहुत जल्दी बिक गए। बेयरस्टो, जो अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में चल रहे हैं ने कहा, 'आखिरी दिन के टिकट 90 मिनट मं बिक गए। यह वाकई बहुत अच्छी बात है।' इंग्लैंड टीम के आक्रामक खेल के बारे में उन्होने कहा कि मुख्य रूप से यह अपने खेल का लुत्फ उठाने की बात है। हम असफलता से डर नहीं रहे हैं। उन्होने कहा, 'हमें नाकाम होने का कोई डर नहीं है। हमारी रणनीति है कि दबाव दोबारा विपक्षी टीम पर डाल दो। इस तरह से हम कुछ मैच हारेंगे भी लेकिन इस तरह पॉजीटिव होकर खेलने का अपना लुत्फ है।'
Advertisement
Advertisement