डब्लिन: रत ने आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में आसानी से जीत हासिल की। मंगलवार को सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा और हार्दिंक पंड्या ऐंड कंपनी की कोशिश इस सफर को जारी रखने की होगी।
पहले मैच में मौसम ने मजा किरकिरा किया था। यह मैच सिर्फ 12-12 ओवर का ही हो पाया था। और आज होने वाले मैच में भी बरसात फिर खेल बिगाड़ सकती है। आज के मैच में भी बारिश की काफी संभावना है। एक बार फिर मैच में लगातार खलल पड़ सकता है। मौसम के चलते इस बात की संभावना कम है कि कुल 40 ओवर का खेल हो पाए।
डब्लिन में मंगलवार, 28 जून का तापमान 11 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। weather.com के मुताबिक बारिश की संभावना 77-83 प्रतिशत है। भारतीय समयानुसार मैच रात को 9 बजे शुरू होना है। उमस 76 से 81 प्रतिशत रह सकती है।