त्रिनिदाद: वेस्टइंडीज के बल्लेबाज लेंडल सिमंस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। स्पोर्ट्स एजेंसी 124notout के एक इंस्टाग्राम पोस्ट से इस बात का खुलासा हुआ है। इस पोस्ट में आगे कहा गया है कि उन्होंने बीते शुक्रवार क्रिकेट वेस्टइंडीज को इस बारे में जानकारी दे दी थी सिमंस ने बोर्ड को बता दिया है कि वह अब फ्री एजेंट होना चाहते हैं और फ्रैंचाइजी सर्किट में अपने लिए भविष्य के अवसर तलाशेंगे।
इससे पहले सोमवार को ही वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान दिनेश रामदीन ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था।
सिमंस का अंतरराष्ट्रीय करियर करीब 16 साल का रहा। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 8 टेस्ट, 68 वनडे और 68 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले। उन्होंने सभी फॉर्मेट में कुल 3763 रन बनाए।
सिमंस ने अपना पहला वनडे 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद में खेला लेकिन दूसरी ही गेंद पर वह खाता खोले बिना आउट हो गए। कुल मिलाकर उन्होंने 31.58 के औसत से 1958 वनडे इंटरनैशनल रन बनाए।
भारतीय फैंस को सिमंस की 2016 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में खेली गई पारी खास तौर पर याद होगी। सिमंस उस मैच को खेलने के लिए फ्लाइट पकड़कर सीधा मुंबई पहुंचे थे। भारत ने दो विकेट पर 192 का स्कोर बनाया था। और जवाब में क्रिस गेल को जल्दी आउट भी कर दिया था। लेकिन इस बाद सिमंस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 51 गेंद पर 82 रन बनाए थे। वहीं आंद्रे रसल ने भी 20 गेंद पर 43 रन की पारी खेली थी। भारत को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था।