वेस्टइंडीज ए के खिलाफ खेले जा रहे अनाधिकारिक टेस्ट में इंडिया ए ऋद्धिमान साहा और शिवम दूबे के अर्धशतक की बदौलत दूसरे दिन बढ़त हासिल करने में कामयाब रही। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 299 रन बनाए थे और उसे मेजबान पर 71 रन की बढ़त हासिल हो चुकी थी।
दिन का खेल खत्म होने तक साहा नाबाद 61 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत ए ने सुबह एक विकेट पर 70 रन से आगे खेलना शुरू किया और सुबह के सत्र में 26.4 ओवर में 64 रन जोड़े।
पढ़ें:- रणजी ट्रॉफी में चयन के नाम पर युवा क्रिकेटर्स से धोखाधड़ी
प्रियांक पांचाल (115 गेंद पर 49 रन) और शुभमन गिल (87 गेंद पर 40 रन) दोनों ने अपने विकेट इनाम में दिए। पांचाल को बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन ने पगबाधा आउट किया जबकि गिल ने ऑफ स्पिनर रकीम कोर्नवाल पर लंबा शॉट खेलने के प्रयास में कैच दिया।
168 पर भारत ने 5 विकेट गंवा दिए थे लेकिन शिवम और साहा ने मिलकर टीम की पारी को संभाला। दोनों ने 124 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 292 रन तक पहुंचाया। इस दौरान दोनों ही बल्लेबाजों ने अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की।
शिवम 108 गेंद पर 71 रन की पारी खेलकर आउट हुए जबकि साहा दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद मैदान से लौटे। दिन के आखिर में 299 रन के स्कोर पर कृष्णप्पा गौतम और शाहबाज नदीम के रूप में दो झटका लगा।
इससे पहले भारत ने बुधवार को वेस्टइंडीज को 228 रन पर आउट कर दिया था। बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम ने भारत ए के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए 22 ओवर में 62 रन देकर पांच विकेट झटके।
मेजबान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ए के तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स ने वेस्टइंडीज को कहीं भी मौका नहीं दिया और उसके 97 रन पर पांच विकेट झटक लिए। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (61 रन देकर दो विकेट) ने शुरू में विकेट निकाले जबकि नदीम ने मध्यक्रम को झकझोरा जिससे मेजबान टीम बुधवार को अंतिम सत्र में 66.5 ओवर में सिमट गई।