×

प्रैक्टिस मैच से बाहर हुआ वेस्‍टइंडीज का धुरंधर गेंदबाज, ये है कारण

वेस्‍टइंडीज और बोर्ड प्रेजिडेंट XI के बीच 29 सितंबर से चार दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेला जाना है।

Kemar Roach @ AFP

Kemar Roach (File Photo) @ AFP

एशिया कप 2018 के तुरंत बाद चार अक्‍टूबर से भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज की शुरुआत होगी। इसके बाद पांच वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज भी भारत में ही खेली जानी है। वेस्‍टइंडीज और बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के बीच 29 सितंबर से दो अक्‍टूबर के बीच प्रैक्टिस मैच खेला जाना है। जिसके बाद चार अक्‍टूबर से पहला टेस्‍ट मैच राजकोट में खेला जाएगा।

ईएसपीएन क्रिक इनफो की खबर के मुताबिक इस प्रैक्टिस मैच में वेस्‍टइंडीज के तेज गेंदबाज कैमर रोच हिस्‍सा नहीं लेंगे। बताया गया कि उनकी दादी का देहांत हो गया है जिसके कारण वो वापस अपने देश लौट रहे हैं। हालांकि 4 अक्‍टूबर को सीरीज का पहला टेस्‍ट मैच शुरू होने से पहले वो एक बार फिर वापस लौट आएंगे। वो बिना किसी प्रैक्टिस मैच के ही सीधे मैदान पर उतरेंगे।

कैमर रोच ने आखिरी टेस्‍ट मैच बांग्‍लादेश के खिलाफ अपने घर में ही खेला था। एंटीगुआ में खेले गए इस मैच में उन्‍होंने पहली पारी में पांच विकेट अपने नाम किए थे। कैमर रोच को वेस्‍टइंडीज के सबसे तुजुर्बेकार गेंदबाज के तौर पर देखा जाता है। कैमर रोच ने 48 टेस्‍ट में 163 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा 71 वनडे में 109 विकेट उनके नाम हैं। टीम में मौजूद अन्‍य गेंदबाजों में शैनन गेब्रियल ने टेस्‍ट क्रिकेट में 37 तो जेसन होल्‍डर ने 34 मैच खेले हैं।

trending this week