केवल 10-12 ओवर नहीं, पूरे मैच में करना होगा अच्छा प्रदर्शन: विंडीज कोच
वेस्टइंडीज कोच स्टुअर्ट लॉ का कहना है कि खिलाड़ियों को दबाव में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है।
भारत के खिलाफ पहला वनडे मैच हारने के बाद वेस्टइंडीज टीम वाइजैग में खेला गया दूसरा मैच टाई करने में सफल रही। हालांकि कोच स्टुअर्ट लॉ चाहते हैं कि अगली बार टीम विजय रेखा को पार करे। ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत में सिमंस ने कहा, "मैं इस टीम में काफी प्रतिभा देखता हूं। हर खिलाड़ी जो टीम में है वो कुछ खास है। एक चीज जिस पर हमे काम करने की जरूरत है, वो है 10-12 ओवरों के बजाय पूरे मैच में दबाव भरी स्थिति में अपनी प्रतिभा के स्तर को बरकरार रख पाना।"
फिल सिमंस के बाद विंडीज टीम के कोच बने लॉ का कार्यकाल अब दो साल का हो चुका। इस दौरान टीम आए बदलाव और खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए लॉ ने कहा, "खिलाड़ियों की फिटनेस काफी मायने रखती है। इससे मैदान पर फैसले लिए फैसले प्रभावित होते हैं। अगर आप शारिरिक तौर पर फिट नहीं है तो आप खराब फैसले ले सकते हैं।"
लॉ ने आगे कहा, "हमारे पास अच्छी गति है, अच्छी स्पिन है। कई युवा खिलाड़ी टीम में आ रहे हैं। मैं उन्हें लेकर उस्ताहित हूं। कैरेबियंस में प्रतिभा है, केवल उन्हें फिट और मजबूत बनाने की जरूरत है। अगर वो फिट और मजबूत हो जाते हैं तो वो उस प्रतिभा को लंबे समय तक बरकरार रख सकेंगे।" वेस्टइंडीज टीम कल भारत के खिलाफ सीरीज का तीसरा मैच खेलेगी। मेहमान टीम के पास अब भी सीरीज में वापसी करने का मौका है।
COMMENTS