Moises Henriques @ TwitterWest Indies vs Australia, 4th T20I: ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मोएसिस हेनरिक्स (Moises Henriques) ने कहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही सीमित ओवरों की सीरीज में टीम के बल्लेबाजों ने निराश किया है। विंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाई है।
हेनरिक्स (Moises Henriques) ने कहा, “बल्लेबाजों पर दोष जाएगा क्योंकि हम लोग बेहतर स्कोर नहीं कर पा रहे हैं जिससे गेंदबाजों को मदद मिले। मैं भी स्कोर नहीं बना पा रहूं। यह ऐसा है जहां मुझे भी सुधार करने की जरूरत है और यह देखना है कि हम उन पर किस तरह दबाव बढ़ाए।”
हेनरिक्स (Moises Henriques) ने कहा, “विंडीज के पास बाउंड्री रोकने के मामले काफी डिफेंसिव गेंदबाज हैं। हमारे गेंदबाज थोड़े आक्रमक हैं। विंडीज के गेंदबाज डिफेंस के बजाए विकेट लेने में थोड़े ज्यादा क्रिएटिव हैं।”
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टी20 सीरीज को मेजबान वेस्टइंडीज 3-0 से पहले ही अपने नाम कर चुका है. हालांकि सीरीज में अभी भी दो मुकाबले बचे हैं. वेस्टइंडीज बाकी बचे मुकाबले भी जीतकर कंगारुओं को क्लीनस्वीप करना चाहेगा. जबकि एरोन फिंच की कप्तानी वाली टीम की कोशिश रहेगी कि आगामी टी20 विश्व कप को देखते हुए वो सम्मानजनक स्थिति के साथ सीरीज का अंत करें. गुरुवार को सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाना है.